जिलेवार प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिव जिला प्रभारी नियुक्त
जयपुर
 राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य के 33 जिलों में प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिवगणों को जिला प्रभारी नियुक्त किया है।
आदेश के अनुसार सुबोध अग्रवाल प्रमुख शासन सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति को उदयपुर, भास्कर ए.सावंत अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को प्रतापगढ़, नवीन महाजन परियोजना निदेशक, राजस्थान अरबन इन्फ्रा को चित्तौडग़ढ़, अशोक सिंघवी प्रमुख शासन सचिव, खान एवं पेट्रोलियम को चूरू का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
आदेशानुसार डॉ. ललित मेहरा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान भण्डार व्यवस्था निगम को झुंझुनूं, डी.बी. गुप्ता प्रमुख शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग को जयपुर, राजेश यादव शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायती राज को बारां, जे.सी. मोहन्ती प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा को झालावाड़, दीपक उप्रेती प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता को जोधपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार शासन सचिव, ग्रामीण विकास राजीव सिंह ठाकुर को जालोर, शासन सचिव, आयुर्वेद विभाग, प्रीतम सिंह को नागौर, प्रमुख शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास, श्री खेमराज को पाली, शासन सचिव परिवहन, श्रीमती गायत्री ए. राठौड़ को टोंक, प्रमुख शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन, राजेश्वर सिंह को सवाईमाधोपुर, शासन सचिव माध्यमिक शिक्षा, नरेश पाल गंगवार को हनुमानगढ़ जिले का प्रभारी नियुक्त किया है।
कुलदीप रांका शासन सचिव एवं आयुक्त, कृषि एवं उद्यानिकी को राजसमंद, ओ.पी.सैनी प्रमुख शासन सचिव, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को दौसा, पी.के. गोयल प्रमुख शासन सचिव, प्राथमिक शिक्षा को करौली, श्रीमती वीनू गुप्ता प्रमुख शासन सचिव, उद्योग एवं राजकीय उपक्रम को अलवर, मंजीत सिंह प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन को सीकर, कुंजीलाल मीणा शासन सचिव, आपदा प्रबंधन को बाड़मेर, रजत मिश्रा शासन सचिव, श्रम एवं नियोजन को जैसलमेर जिले का प्रभारी नियुक्त किया है।
इसके अतिरिक्त डॉ. आर. वेंकटेश्वरन आयुक्त तृतीय, विभागीय जांच को भरतपुर, संजय मल्होत्रा शासन सचिव, ऊर्जा को अजमेर, दिनेश कुमार शासन सचिव, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी को भीलवाड़ा, शैलेन्द्र अग्रवाल प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन को बीकानेर, राजीव स्वरूप प्रमुख शासन सचिव, लघु उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग को श्रीगंगानगर, अभय कुमार आयुक्त, उद्योग को धौलपुर, आलोक शासन सचिव, राजस्व एवं उपनिवेशन को कोटा, अजिताभ शर्मा शासन सचिव, जल संसाधन को बूंदी, सुदर्शन सेठी प्रमुख शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को बांसवाड़ा, विक्रम सिंह चौहान प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य पर्यटन विकास निगम को डूंगरपुर तथा आनन्द कुमार आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल को सिरोही जिले का प्रभारी नियुक्त किया है।
आदेश के अनुसार जिला प्रभारी जिले में चल रही केन्द्रीय एवं राज्य विकास की योजनाओं का रोस्टर पद्घति से निरीक्षण एवं उनकी रिपोर्ट तैयार करने, ÓÓसरकार आपके द्वारÓÓ कार्यक्रम के तहत प्राप्त प्रतिवेदन एवं प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में जिला स्तर पर की गई कार्यवाही एवं उसकी समीक्षा, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज हुए प्रकरणों की पंचायत समितिवार क्रियान्विति की समीक्षा एवं दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में गति लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने, मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न यात्राओं के समय की गई घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा, बजट में की गई घोषणाओं की समीक्षा, जिले में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों द्वारा किये गये दौरों एवं यात्री विश्राम के मापदण्डों के विरुद्घ की गई प्रगति की समीक्षा करने के कार्य करेंगे।
जिला प्रभारी पंचायत कलस्टर अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा एवं उनका सक्षमता से क्रियान्विति किये जाने संबंधी कार्ययोजना की समीक्षा, भामाशाह योजना के तहत की जाने वाली विभिन्न कार्यवाही की सघन समीक्षा एवं तत्समय तक प्राप्त की गई प्रगति का लक्ष्यों के विपरीत आकलन, जिला कलेक्टरों द्वारा पंचायत समिति स्तर पर स्थापित राजस्थान सम्पर्क केन्द्रों से की गई वीडियो कांफ्रेंसिंग एवं उनके नतीजों की विस्तृत समीक्षा और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर प्रारम्भ किये जाने वाले अभियानों, कार्यक्रमों एवं नई विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग सहित इत्यादि कार्य करेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top