भाजपा विधायक की दादागिरी को लेकर बायतु के डॉक्टरो ने की हड़ताल सौपा ज्ञापन
जगदीश सैन पनावड़ा
बाड़मेर
बायतु उपखण्ड मुख्यालय के चिकित्सको ने आज शुक्रवार को 9 से 11बजे तक कार्य का बहिष्कार किया । इस दौरान मुख्यालय पर मरीजो को परेशानियो का सामना करना पड़ा। गौरतलब हैं की कोटा उत्तर क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल द्वारा कोटा के एक सी.एम. एच.ओ. को फोन पर धमकिया देकर गालिया देने के मामले को लेकर लेकर आज बायतु मुख्यालय के डॉक्टरो और अस्पताल के कर्मचारियों ने दो घण्टे हड़ताल कर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में डॉक्टर को धमका कर गालिया देने वाले आरोपी गुंजल को गिरफ्तार करने की मांग की गुंजल द्वारा दूरभाष पर CMHO को धमका कर गुंडागर्दी का भय दिखाकर असवेधानिक कार्य करवाने का दबाव डालने और अप शब्दों का प्रयोग किए जाने का राजस्थान चिकित्सा संघ के बायतु खण्ड की और से घोर निंदा की जाती हैं। हमारी मांग है की संबधित विधायक के खिलाफ सविधान के अनुसार कड़ी कारवाही करे एंव इस तरह की घटनाओ की पुनरावर्ती रोकने के लिए के लिए नियम बनाकर गैर जमानती बनाया जाए। अगर आरोपी पर किसी तरह की कारवाही नही होने पर प्रदेश के संघठन के निर्णयनुसार रणनीति बनाकर आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top