भाजपा ने सुशासन दिवस उत्साहपूर्वक मनाया
बाड़मेर
25दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को भाजपा शीर्ष नेताओं द्वारा मनाये जाने के अनुसार बाड़मेर भाजपा शहर मण्डल द्वारा दिन भर कार्यक्रम आयोजित कर उत्साहपूर्वक सुशासन दिवस मनाया। 
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इसके तहत सुबह 8.00 बजे से 10.00 बजे तक वार्डशः सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। उसके बाद दोपहर 12.00बजे स्थानीय तिलक बस स्टैण्ड पर सामूहिक रूप से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया । उसके पश्चात् सदस्यता अभियान का आगाज किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की सभा को संबोधित करते हुए क्षैत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि सुशासन दिवस की तरह आयोजित हुए कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लें एवं स्वच्छता अभियान को एक दिन का कार्यक्रम न बनाकर अपने दैनिक जीवन में शामिल करें। 
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. प्रियंका चैधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को इस तरह मनाया जाना प्रासंगिक है और हमारे लिए गौरव की बात है कि वाजपेयी जी को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से नवाजा गया । 
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डाॅ. जालमसिंह रावलोत ने कहा सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक भाजपा के सदस्य बनाकर भाजपा के सदस्यता अभियान को सफल बनावें। इस अवसर पर सदस्यता अभियान के जिला संयोजक देवेन्द्र लेघा द्वारा सदस्य बनाने हेतु तकनीकी जानकारी दी। 
इस सभा का संचालन कार्यक्रम संयोजक सुरेश मोदी ने किया एवं धन्यवाद कार्यक्रम सहसंयोजक कैलाश कोटडि़या ने किया। इस कड़ी में सांय 7.00 बजे स्थानीय सिंधी धर्मशाला में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन चरित्र एवं दर्शन एवं कार्यप्रणाली पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। 
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, पार्षद रतनलाल बोहरा, पार्षद मदनलाल चण्डक, गंगाविशन अग्रवाल, बलवंतसिंह भाटी, रोचामल सिंधी, अमरसिंह भाटी, बांकाराम चैधरी, राजाराम सर्राफ, फरसराम दर्जी, सज्जनराज मेहता, प्रवीण सिंह आगोर, धनराज सोनी, फुसाराम पंवार, रमेश इंदा, महेन्द्र पुरोहित, मोहनलाल कुर्डिया, कल्याणसिंह विदा, अशोक दर्जी, भवानीसिंह शेखावत, बादलसिंह दईया, ओम सोनी, महेश सोनी, राजाराम भादू, रणवीर भादू, खेतमल तातेड़ व चैनाराम कड़वासरा सहित भाजपा पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top