सांसद का उण्डू आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
बाड़मेर 
सांसद बनने के बाद पहली बार गुरूवार की रोज उण्डू आगमन पर ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत व फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया। गांव के छतीस कौम ने कर्नल सोनाराम चैधरी का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल सोनाराम चैधरी एवं विषिष्ठ अतिथि पूर्व षिव विधायक हरिसिंह सोढा, युवा समाजसेवी नवल किषोर गोदारा एवं हेमन्त कुमार गोदारा, सरपंच भीयाराम मुढण, जयसिंह भाटी, नगाराम थोरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोटाराम मुढण, भूराराम वेरड़, उगराराम मुढण, सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजुद रहे।
कर्नल सोनाराम चैधरी ने ठाकूरजी के मंदिर के दर्षन कर आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा गांवों का सम्पूर्ण विकास होगा, पानी, सड़क, बिजली, चिकित्सा की समस्याओं से निजात दिलाया जायेगा यह मुमकिन तब होगा जब आप पंचायत चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को विजय श्री दिलायेगें।
कार्यक्रम अध्यक्ष जालमसिंह रावलोत ने कहा कि पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान में खुद व दुसरों को भी जोड़ने की बात कही। पंचायतीराज चुनाव को लेकर उन्होनें अपना आगाज किया। समाजसेवी हिम्मत कुमार गोदारा ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में मिषन 25 था उसी प्रकार अपने षिव क्षेत्र में मिषन 19 को पूरा करना है। अगली सभा डाॅ. प्रियंका चैधरी करेगें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top