खुले में शौच से मुक्त होंगे बीस हज़ार ग्रामीण परिवार
निर्मला राव
जयपुर/बाड़मेर
स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के कस्बों के गलियों,सड़कों और बुनियादी ढांचे को साफ करने के लिए प्रयास जारी है। इसी कड़ी मेंआज एक महत्वपूर्ण एम ओ यू राजस्थान सरकार और तेल उत्खनन कंपनीकेयर्न इंडिया के बीच हस्ताक्षरित किया गया। इस सहमति के तहत कंपनीऔर सरकार के समन्वित प्रयासों से बाड़मेर जिले के बायतु ब्लॉक में बीसहज़ार परिवारों को खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी। आज सहमति पत्र पर राजस्थान के पंचायती राज्य सचिव राजेश यादव औरकेयर्न इंडिया के हेड राजस्थान स्टेकहोल्डर रिलेशंस मनोज अग्रवाल एवंसीएसआर महाप्रबंधक रितु झिंगोन ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर कंपनीने बताया की केयर्न इंडिया देश भर में स्वच्छता की स्थिति में सुधार पर ध्यानकेंद्रित करने वाले स्वच्छ भारत अभियान का अनुसरण करते हुए बाड़मेर में पहल करने जा रही है जिसके अंतर्गत बाड़मेर जिले के बायतू ब्लॉक में घरेलूस्तर पर सरकार के साथ सहयोग करते हुए बीस हज़ार शौचालय बनाए जाएंगे। 2011 की जनगणना के अनुसार, बाड़मेर जिले में 80% से अधिक घरों मेंनिजी शौचालय की सुविधा नहीं है। यह आंकड़ा राजस्थान राज्य के औसत64% से अधिक है। यह परियोजना केयर्न इंडिया, जिला परिषद - बाड़मेर और भागीदार के रूप मेंग्रामीण विकास संगठन (एनजीओ) के साथ लागू की जाएगी. ग्रामीण विकाससंगठन ने इससे पूर्व राजस्थान में 28,000 से अधिक शौचालयों का निर्माणकिया है। परियोजना की दिशा में केयर्न इंडिया का कुल योगदान रूपए 8 करोड़रुपए हो जाएगा और कार्यान्वयन के समय 18 महीने के लिए योजना बनाई गईहै। इस परियोजना का निष्पादन जनवरी 2015 से अगस्त 2016 तक हो जाएगा तथा केयर्न इंडिया एवं बाड़मेर जिला परिषद परियोजना निष्पादन कीनिगरानी करेंगे । ग्रामीण विकास संगठन समुदाय जुटाना, आईसीटीगतिविधियों और शौचालयों के निर्माण में संलग्न करेंगे। इस अभियान को आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा, राजघाट,नई दिल्ली में 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 150 वीं जन्मतिथि पर शुरू किया गया था। यह अभियान 2 अक्टूबर 2019 के स्वच्छ भारत केदृष्टिकोण को पूरा करने के लिए है, जिसमे खुले में शौच को समाप्त करने केलिए अस्वास्थ्यकर शौचालयों का रूपांतरण फ्लश शौचालय और अन्यस्वच्छता सम्बन्धी उद्देश्यों की पूर्ति प्रमुख रूप से है.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top