बाड़मेर मन्दिर में 4 माह में 20 बार चोरी, पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नही

-जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपकर की चोरो को पकडने की मांग
-पुलिस के रवैये से लोगो की आस्था को आघात

बाड़मेर 
पिछले चार माह में 20 से अधिक पीपला देवी मन्दिर में चोरीयों होने के बावजुद पुलिस विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिससे लोगो की आस्था को गहरा आघात लगा है। पुलिस कोतवाली की ओर से कोई कार्यवाही नही किये जाने से परेषान वार्ड 04 के बाषिन्दो ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की। जिला कलक्टर को सौपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले 04 माह में 20 के करीब चोरीयां हो चुकी है जिसकी सूचना समय समय पर पुलिस कोतवाली को दी गई। ज्ञापन में बताया गया है कि दो बार चोरो को पकड़कर भी दिया गया जिसे पुलिस प्रषासन की ओर से नाबालिक और पागल कह कर छोड़ दिया गया। ज्ञापन में बताया गया है कि षुक्रवार को देर रात्री करीब 11 बजे फिर से चोरी की वारदात को अन्जाम देने के लिये गये और मौहल्ले की ओर से ध्यान रखने के कारण इस बार उन्हे पकडने का प्रयास किया गया मगर मौका पाकर वो लोगो पहाड़ो की तरफ भाग निकले और भागने में कामयाब हो गये। इस घटना की जानकारी भी कोतवाली पुलिस को दी गई और करीब आधे घन्टे बाद पुलिस आयी। बात करने के दौरान कोतवाली पुलिस के अधिकारी षिवदानसिंह भड़क गये और पुलिस अधीक्षक से मिलने की बात कहते हुए अभ्रद व्यवहार किया और बिन मौका देखे वहा से चले गये। मामले की गम्भीरता को देखते हुए देर रात मौहल्ले वासी पुलिस अधीक्षक के घर भी गये मगर उनसे बात नही हो पाई तब मौहल्ले वासियों ने जिला कलक्टर से मुलाकात कर सारे मामले को बताया। जिला कलक्टर ने पुरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए सुना और आवष्यक कार्यवाही का आष्वासन दिया। ज्ञापन में चोरो को पडकने की मांग की गई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top