रैली के जरीये दिया जागरूकता का सन्देश

आजाद युवा ग्रुप ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बाड़मेर 
आजाद युवा ग्रुप की ओर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से मतदाताओं को चुनाव में अधिक संख्या में वोट डालने का संदेश दिया गया। रैली आजाद चैक से प्रारम्भ हुई जो शहर की पुरानी सब्जी मण्डी,गांधी चैक,कल्याणपुरा,आराधना भवन के पास,प्रतापजी की पोल,लक्ष्मी बाजार,मोक्ष मार्ग रोड होते हुए पूनः आजाद चैक पहुंची। आजाद युवा ग्रुप के अध्यक्ष सत्यानाराण सोनी ने बताया कि आजाद युवा ग्रुप की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लक्ष्य से जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान शहरभर में युवा गु्रप की ओर मतदाताओं को जागरूक करने के पैम्पलेट बाटे गये जिसमें वोट देने की अपील की गई है,इसके साथ साथ युवा वर्ग की इस रैली में वोट के अधिकार का उपयोग करने और युवाओं को शहर की सरकार में पूर्ण भागीदारी निभाकर कर मजबुत शहर की सरकार बनाने के लिये वोट के महत्व का समझाने का प्रयास किया। गु्रप का इस रैली के पिछे मकसद यही था कि युवाओं को जागरूक करना था। सोनी ने बताया कि ग्रुप बीते दस वर्षाे से सामाजिक सरोकार से जुडे मुद्दो पर कार्य कर रहा है। उन्होने बताया कि रैली के माध्यम से यह बताया गया कि किस तरह आपका वोट शहर को विकास के नये आयाम दे सकता है अपने वोट की किमत को समझे और अपने मत का उपयोग अवश्य करे। इस अवसर पर अशोक राजपुरोहित,प्रवीण बोथरा,जितेन्द्र सोनी,सन्दीप रामावत,रवि सोनी, अमित रामावत,नारायण सोनी,मुकेश जैन,राजेन्द्र सहित कई लोगो ने सहयोग किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top