Govt asked report on encrochment on govt school propertiesमांगी रिपोर्ट, अब स्कूलों से हटेगा अतिक्रमण
जोधपुर। 
सरकारी स्कूलों में व्याप्त अतिक्रमण अब शीघ्र हटाए जाएंगे। सरकार ने स्कूलों में काबिज अतिक्रमणकारियों की रिपोर्ट मांगी है। सरकार को इन स्कूलों की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायतें आए दिन मिल रही थी। इसमें बताया गया कि कई जगह तो स्कूल की जमीन में खेती तक हो रही है, जबकि कई जगह बाडे बने हैं। 
जोधपुर, बाड़मेर, पाली, नागौर, सीकर, बीकानेर, जैसलमेर सहित अन्य जिलों में कई सरकारी स्कूलों की जमीन पर खेती हो रही है, कहीं लोगों ने बाड़े बना रखे हैं, पार्किग की जा रही है, पशुओं को बांधा जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि वे स्कूलों में हो रहे अतिक्रमण हो हटवाएं। इसके लिए ग्राम पंचायत में सरपंच व प ंचायत समिति मुख्यालय पर प्रधान, पालिका प्रशासन व शहरों में स्थानीय निकाय के साथ ही पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। कई स्कूलों की जमीन पर बाउंड्री वॉल नहीं होने का अतिक्रमी फायदा उठाते हैं। इस प्रकार के मामलों की उच्चाधिकारियों तक शिकायत नहीं पहंुचाने पर भी अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है। सरक ार को मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर जिले में 215, बाड़मेर 180, पाली में 25, बीकानेर में 241, नागौर में 300 स्कूलों में अतिक मण सामने आए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top