जैसलमेर कलक्टर ने कीता में आयोजित भामाशाह शिविर का किया आकस्मिक निरीक्षण 

जैसलमेर
जिला कलक्टर एन. एल. मीना ने मंगलवार को ग्राम पंचायत कीता में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित भामाशाह नामांकन शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं वहां नामांकन शिविर के लिए की गई सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर मीना ने हेल्पडेस्क पर कार्यरत् कार्मिको द्वारा भरे जा रहे भामाशाह नामांकन फार्मों को बारीकी से देखा एवं उनको निर्देश दिये की सही रूप से फार्म भरें। उन्होने प्रथम सत्यापनकर्ता को निर्देश दिये कि वे प्रारम्भ में भरी गई सभी एन्ट्रीयों को बारीकी से देखने के बाद सत्यापन करें। उन्होने कडे निर्देष दिए कि जो भी आवेदन पत्र भरे जाए उसमें प्रार्थी का नाम , पिता का नाम , पति का नाम , आय , भूमि का विवरण इत्यादि सभी प्रविष्टि का सही अंकन करायें एवं साथ ही सत्यापनकर्ता को निर्देष दिए कि वे षिविर समापन से पूर्व कंप्यूटर में दर्ज सभी फार्मो की जांच कर सही करवाके ही अपलोड करवायें।
जिला कलक्टर मीना ने भामाषाह पंजीयन कार्ड के लिए भरे हुए कुछ फाॅर्मो को बारीकी से देखा एवं उसमें आवेदन कर्ता एवं उनके परिवार के सदस्यों के नाम से की गई संपूर्ण प्रविष्टि की जांच भी की। कीता षिविर में किए गए आवेदन पत्रों की जांच के दौरान प्रविष्टियां सहीं नहीं पाए जाने पर षिविर प्रभारी एवं तहसीलदार को निर्देष दिए कि वे पटवारी व ग्रामसेवक को इसके लिए पाबंद करें। उन्होंने गुणवता जांचकर्ता को भी निर्देष दिए कि वे भरे गए आवेदन पत्र में दर्ज की गई प्रविष्टियों की सही जांच करें ताकि किसी भी व्यक्ति का गलत भामाषाह एवं आधार कार्ड नहीं बनें।
उन्होने आधार कार्ड काउन्टर पर जाकर वहां लोगों द्वारा बनाये जा रहे आधार कार्ड एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर द्वारा दर्ज की जा रही प्रविष्ठी को भी देखा। उन्होने भामाशाह नामांकन पंजीयन के लिए भरवाये जा रहे आवेदन प्रक्रिया की भी विस्तार से जानकारी ली एवं प्रत्येक कम्प्यूटर पर जाकर भामाशाह नामांकन के लिये फीड किये जा रहे नामांकन फार्म एवं फोटो भी देखा। उन्होनंे आॅपरेटरों को निर्देश दिये की वे कम से कम समय में फोटो फीड करने की कार्यवाही करें ताकि अधिक से अधिक नामांकन फार्म भरे जा सके। उन्होने सत्यापनकर्ता को निर्देष दिए कि वे पूरे दिन में अपलोड किए गए फार्मो को षिविर समाप्ति के पष्चात जांच करके सही पाये जाने पर ही उसे नेट पर भिजवाएं।
जिला कलक्टर मीना ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्धारा विषेष योग्यजन के लिए भरवाये जा रहे आवेदन पत्रो , रसद विभाग द्धारा त्रुटि पूर्ण राषनकार्डो में शुद्धि के लिए भरवाये जा रहे आवेदन पत्रो के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होन बैंक कार्मिक द्धारा भरे जा रहे बैंक खातो के आवेदन पत्रो को भी देखा। जिला कलक्टर ने लोगो से कहा की वे अपने पूरे परिवार का आधार कार्ड बनाकर भामाशाह कार्ड का पंजीकरण करावें।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने मषीनें बढानें एवं एक दिन षिविर बढाने का आग्रह किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने दो आधार एवं दो भामाषाह पंजीयन की मषीनें बढानें के निर्देष दिएं एवं उन्होंने एक दिवस के लिए कैंप बढाने के विकास अधिकारी को निर्देष दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला भामाषाह अधिकारी डाॅ बी.एल. मीना , तहसीलदार फतेहगढ धर्मदास गौरी , विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई , एसीपी हरिषंकर अग्रवाल भी उपस्थित थे।
षिविर में महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया एवं वें अपना आधार कार्ड एवं भामाषाह कार्ड बनाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहीं थी। वे अपने नन्हें मुन्हें लाडलों को भी साथ में लाई।

जिला कलक्टर ने डाबला में विधालय एवं कीता में उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
जैसलमेर 
जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने मंगलवार को डाबला में माध्यमिक विधालय का निरीक्षण कर वहां पोषाहार व्यवस्था का जायजा लिया एवं अध्यापकों से षिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने पोषाहार का सैंपल उपलब्ध नहीं होने एवं अन्य अव्यवस्था पर नाराजगी जताई एवं पोषाहार प्रभारी को निर्देष दिए कि वे भोजन के सैंपल को विधालय अवकाष होने तक सुरक्षित रखें ताकि जो भी अधिकारी निरीक्षण पर आए तो उसकी गुणवता की जांच कर सकें।
जिला कलक्टर ने विधार्थियों से भी पोषाहार के बारें में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि आज दाल चावल बना है। उन्होंने पोषाहार के स्टाॅक को भी देखा एवं वहां गेहूं को स्टील के ड्रम में रखने के निर्देष दिए एवं चावल की उपलब्धता कम पाए जाने पर जिला रसद अधिकारी को निर्देष दिए कि वे चावल की आपूर्ति कराएं एवं साथ ही गेहू के सैंपल की जांच कराने के भी निर्देष दिए। उन्होंने रसोई के आस-पास बची हुई खाद्य सामग्री नहीं डालने की कडी हिदायत दी एवं कहा कि इस सामग्री को दूर फेंका जाए। उन्होंने पोषाहार प्रभारी को निर्देष दिए कि वे सप्ताह में एक दिवस बच्चों को अनिवार्य रूप से फल का वितरण करावें।
जिला कलक्टर ने पोषाहार स्टाॅक रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां अध्यापकों को निर्देष दिए कि वे विधार्थियों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने का पूरा प्रयास करें।
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत कीता में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया एवं एएनएम से दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने परिवार कल्याण के लक्ष्य एवं कितने कैसेज करवाए गए उसकी भी जानकारी ली। उन्होंने प्रतिदिन के आउटडोर एवं गांव में मौसमी बीमारियों के बारें में भी पूछताछ की।
एएनएम सुमन ने बताया कि 17-18 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि गांव में किसी भी प्रकार की बडी बीमारी का प्रकोप नहीं है। इस दौरान सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना ने जन्म-मृत्यु पंजीयन का भी अवलोकन किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top