अब एटीएम से 5 से अधिक लेनदेन पड़ेगा महंगा
नई दिल्ली। 
धन की निकासी हो या खाते में बैलेंस पूछताछ जैसे अन्य ट्रांजैक्शन। एटीएम का इस्तेमाल अब देश के दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलूर के बैंक ग्राहकों को सोच-समझकर करना होगा। 
ATM use over 5 times every month will attract feeपांच से ज्यादा बार एटीएम का इस्तेमाल किया तो प्रति इस्तेमाल के हिसाब से 20 रूपए का शुल्क देना पड़ेगा। इस बाबत रिजर्व बैंक के नए दिशा-निर्देश शनिवार से लागू हो जाएंगे।
इन छह मेट्रो शहरों के ग्राहकों को हर महीने सिर्फ पांच बार ही अपने बैंक एटीएम से नि:शुल्क ट्रांजैक्शन की छूट होगी। दूसरे बैंकों के एटीएम से वे तीन बार ही मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। 
हालांकि, आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि बैंक चाहें तो दूसरे बैंकों के एटीएम इस्तेमाल पर तीन से अधिक ट्रांजैक्शन की छूट दे सकते हैं। नया नियम केवल छह मेट्रो शहरों पर ही प्रभावी किया गया है, इसके अलावा शेष्ा जगहों पर एटीएम इस्तेमाल की व्यवस्था पहले जैसी रहेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top