116 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने अस्पताल परिसर में की सफाई

जैसलमेर 
116 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर द्वारा भारत के प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जवाहर जिला अस्पताल जैसलमेर परिसर में समादेष्टा गोविन्दलाल षर्मा के मार्गदर्षन में सफाई अभियान किया गया। जिसमें वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर समादेष्टा गोविन्द लाल षर्मा ने कहा कि साफ-सफाई रखना सभी का मौलिक कत्र्तव्य है और हम सभी को सफाई का विषेष ध्यान देना चाहिए। उन्होनें कहा कि अस्पताल की सफाई का चयन इसलिए किया गया कि अस्पताल एक एैसी जगह है जहाॅ कि सफाई आले दर्जे का होना चाहिए और साथ में यह भी कहा है कि हम जिस स्थान पर उपस्थित हैं उस स्थान हमेषा स्वच्छ रखे तथा गंदगी ना फैलाये। फालतू कूड़ा कूड़ादान में डाले अगर हम इसके प्रति जागरूक होंगें तभी हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते है, इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक देषवासी इस बात का ध्यान दे कि वो प्रतिदिन इस विषय में जागरूक रहेगा एवं दूसरे को भी जागरूक रखेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top