भाजपा की कविता को मिलें 27 मत व इण्डियन नेषनल कांग्रेस की रेखा को मिलें 7 मत
जैसलमेर
नगरपरिषद जैसलमेर के सभापति के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याषी श्रीमती कविता विजयी रही। निर्वाचन प्रक्रिया नगरपरिषद कार्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी डाॅ. जी.आर. वैष्णव ने बताया कि सभापति पद के लिए दो प्रत्याषियों द्वारा 3 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। नामांकन के लिए निर्धारित समय पूर्ण होने तक अन्य किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया। संवीक्षा के दौरान भाजपा की प्रत्याषी एवं इण्डियन नेषनल कांग्रेस एवं निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में रेखा द्वारा दाखिल सभी नामांकन पत्र सही पाये गये। मतदान समाप्ति के पष्चात मतगणना की गई जिसमें भाजपा प्रत्याषी कविता को 27 मत व रेखा को 7 मत प्राप्त हुए एवं 1 मत खारिज हुआ। इस प्रकार भाजपा की कविता 20 मतों से विजयी हुई। मध्यान्ह 2ः30 बजे से 5 बजे तक निर्वाचित 35 पार्षदों द्धारा मतदान प्रक्रिया में भाग लिया गया।
रिटर्निंग अधिकारी डाॅ. वैष्णव ने बताया कि कविता को नगरपरिषद जैसलमेर के सभापति के रूप में निर्वाचित घोषित की गई। कविता को रिटर्निंग अधिकारी ने सभापित निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा , शपथ दिलाई एवं उन्हें अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया , ड्यूटी मजिस्टेªट गजेन्द्र सिंह चारण , आयुक्त नगरपरिषद महेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
कविता के सभापति पद पर विजयी होने पर विधि एवं कानून राज्य मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , जिलाध्यक्ष भाजपा स्वरूप सिंह हमीरा के साथ ही कंवराज सिंह चैहान ने भी उन्हें माला भेंट की और सभापति बनने पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी। कविता के शुभचिंतकों एवं उनके प्रषंसकों ने मालाओं से लाद दिया एवं उन्हें बधाई दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top