श्रीलंका को भारत ने 169 रनों से हराया
कटक। 
अजिंक्य रहाणे (111) और शिखर धवन (113) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 231 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारत ने रविवार को बाराबती स्टेडियम पर हुए पहले एकदिवसीय मैच में बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने मेहमान टीम के सामने 50 ओवर में 5 विकेट पर 363 रन बनाकर 364 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन लंका की टीम 39.2 ओवर में 194 रन पर ही सिमट गई। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने 4, उमेश यादव-अक्षर पटेल ने 2-2 तो रवीचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना ने 1-1 विकेट लिया। लंका की तरफ से महेला जयवर्धने ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए। रहाणे ने 108 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के जमाए। वहीं, धवन ने भी 107 गेंदों की पारी में 14 चौके और तीन छक्के जड़े। अपना पांचवां अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय खेल रहे अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में दो छक्के जमाए। वह चार गेंदों में 14 रन बनाकर रिद्धमान साहा (10) के साथ नाबाद लौटे।

इससे पहले टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत की शुरुआत बेमिसाल रही और धवन तथा रहाणे ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। उल्लेखनीय है कि पहले विकेट के लिए श्रीलंका के खिलाफ भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। श्रीलंका के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम है। दोनों ने 1998 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 252 रनों की साझेदारी की थी।
धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सुरैश रैना (52) ने 34 गेंदों में चार चौके और तीन छक्को के साथ तेजतर्रार पारी खेली। इस बीच 44 रनों के निजी स्कोर पर पहुंचने के साथ ही अपना 200वां मैच खेल रहे रैना ने एकदिवसीय करियर में 5000 का आंकड़ा भी छू लिया। रैना भारत के लिए 200 या इससे अधिक मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी हैं। कप्तान विराट कोहली 22 जबकि अंबाती रायडू 27 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से रैंदिव ने तीन जबकि प्रियरंजन और लाहीरु गैमेज ने एक-एक विकेट लिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top