बाड़मेर एसपी पारिस ने किया पुलिस थानो का निरीक्षण
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख अनिल ने रविवार को धोरीमना, गुढ़ामालानी और सिन्धरी थाना का निरिक्षण किया। पुलिस अपनी कार्य शैली से आम जन में विश्वास पैदा करने और बकाया प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। 
एस पी पारिस ने रविवार को सिणधरी थाने का निरीक्षण कर सिपाहियों को बीट रजिस्टर चेक किया और डोर टू डोर सर्वे करने और थाने में क्राइम बैठक का आयोजन करने के निर्देश दिए।  बकाया पड़े प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। 
निरीक्षण के दौरान धोरीमना थाने में दो सिपाहियों ने  बीट रजिस्टर में परिवाद इन्द्राज न करने और लापरवाही बरतने पर उनको फटकार लगायी और पारिस ने कहा बीट कॉनिस्टेबल की परीक्षा ली जाएगी और परीक्षा में प्रथम आने वाले सिपाही को उपहार के रूप में मनचाही जगह पर ट्रांसफर कर दिया जायेगा।   
पारिस ने निर्देश दिए की पुलिस अपनी कार्य शैली से आम जन में विश्वास पैदा करे। उन्होंने कहा की थाने पर पहुँचने वाले हर पीड़ित परिवादी को ध्यान से सुने। उसे अपनी कार्यप्रणाली से संतुष्ट करे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top