116 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के प्रांगण में हुआ योगा केम्प का समापन
जैसलमेर
सीमा सुरक्षा बल गोल्डन जुबली वर्ष मनाये जाने के उपलक्ष में 116 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी के तहत ़ गोविन्दलाल षर्मा समादेष्टा 116 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की अघ्यक्षता में 26 अक्टूबर 2014 से 05 नवम्बर तक योगा केम्पका आयोजन पतंजली योगा सेंटर जैसलमेर के द्वारा किया गया।योगा केम्प में योगगुरु चुन्नीलालपवाॅर /अध्यक्ष पतंजली योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जैसलमेर ने योगा के विभिन्न आसन सिखाये व योगा करवाया जिसमें वाहिनी के समस्त अधिकारी/अधिनस्थ अधिकारी व जवानों तथा सभी महिलाओं ने भी बडे उत्साह के साथ भाग लिया व योगा के विभिन्न आसन सीखे । एवं इसके द्वारा प्राप्त होने वाले विभिन्न लाभ की जानकारी प्राप्त की ।
इस अवसर पर गोविन्दलाल षर्मा समादेष्टा ने योगा की आधुनिक युग में उपयोगिता के बारे में बताया व सरल जीवन के लिए नियमित योगा करते रहने के लिए सलाह दी ।
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें