खुशखबरी: डीजल आधी रात से होगा सस्ता
नई दिल्ली 
आज आधी रात से डीजल 3.37 रुपए प्रति लीटर सस्ता, सरकारी नियंत्रण से मुक्त डीजल की कीमतों में आधी रात से काफी कमी कर दी जाएगी। वहीं सरकार ने फैसला किया है कि डीजल की कीमतों को अब सरकारी नियंत्रण से बाहर कर दिया है।
आज रात से सस्ता होगा डीजल
उम्मीद जताई जा रही थी डीजल की कीमतों में ज्यादा की कटौती की जा सकती है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया है कि शनिवार आधी रात के बाद डीजल की कीमतों में 3.37 रुपए प्रति लीटर की कमी की जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के मद्देनजर डीजल की कीमतों में 3.37 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है।
चार साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंची कच्चे तेल की कीमतों की वजह से अक्तूबर के पहले हाफ में डीजल की बिक्री से 1.90 रुपये का लाभ हो रहा था, जो अब बढ़कर 3.56 रुपये तक पहुंच चुका है।
हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के चलते सरकार ने अभी तक दाम नहीं घटाए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top