विधायक ने झाडु लगाकर की स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत
बाड़मेर /धोरीमन्ना
धोरीमन्ना उपखण्ड मुख्यालय पर आज गुड़ामालानी विधायक लाधुराम विश्नोई ने झाडु लगाकर स्वच्छ भारत अभियान कि शुरूआत की 
इस अवसर पर पंचायत समिति परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया क्रार्यक्रम में विधायक महोदय ने कर्मचारीयो विधार्थियो एव ग्रामीणो को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी महाअभियान को सफल बनाने के लिए घर घर गांव गली में सफाई करने को कहां इस अवसर पर विकास अधिकारी भगवानाराम खोजा ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा की इस अभियान की शुरूआत गांधी जयति पर की क्योकी गांधिजी का ऐसे भारत का सपना था जो न सिर्फ स्वतत्र हो बल्कि साफ सुथरा और विकसित हो। संरपच सुखराम विश्नोई ने लोगो को जागरूक होकर अपने घरो मे साफ सफाई रखने व प्रत्येक घरो मे शौचालय निर्माण करने व गली मोहलो में सफाई करने की पहल की इस अवसर पर सामाजिक कार्यक्रता जयकिशन भादु कातरला ने गांव ढाणियो तक सफाई के महत्व का संदेश दिया। समारोह में विधायक महोदय ने गौरव पथ निर्माण के लिए 1.80 करोड़ रूपये की स्वीकृती प्रदान की तथा जलदाय विभाग में पाईप लाईनो के लिए 2 करोड़ बाजार में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 1.5 करोड़ सार्वजनिक स्थलों पर सुलभ काॅम्पलेक्ष के लिए 30 लाख रूपये एव नाली निर्माण हेतु 1 करोड़ का बजट प्रस्ताव भेजा तथा इसे स्वीकृत करवाने का भरोसा दिलवाया इस दौरान दिनेश कुलदिप,मंगलाराम ढाका,केशाराम सुथार,जवानाराम गौशाई जगदीश ढाका राणाराम विश्नोई जयकिशन ढाका ओमप्रकाश गौशाई भजनलाला गोदारा भागीरथ विश्नोई आदि गणमान्य नागरिको के साथ विधायक लाधुराम विश्नोई ने झाडु लेकर पंचायत समिति परिसर से मुख्य बाजार होते हुए चार रास्ता , बस स्टेण्ड नया बाजार सोनी बाजार होली चोक तक रेली निकालकर साफ सफाई करते हुए स्वच्छता व सफाई का संदेश दिया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top