गांधी जयन्ती पर ली स्वच्छता की शपथ
 जोधपुर 
भारतीय रेलवे द्वारा चलाये जा रहे “स्वच्छ भारत अभियान” के अन्तर्गत आज जोधपुर रेल मंड़ल के सभी स्टेशनों/ परिसर में श्रमदान द्वारा सफाई अभियान चलाया गया ।उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर रेलवे स्टेशन पर जोधपुर के माननीय सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत, जोधपुर मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा,अपर मंड़ल रेल प्रबन्धक अभय कुमार गुप्ता, माननीय विधायक जोगा राम पटेल , श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास, उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी , स्वंयसेवी संस्थाओं के सदस्यों, रेलवे कुली , रेलवे स्काउट व गाइड़, आर. पी.एफ. के जवान, अन्य गणमान्य नागरिक, रेलवे कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य तथा सेन्ट एन्स स्कूल के बच्चों द्वारा श्रमदान करके सफाई अभियान में सहयोग किया । इस अवसर पर माननीय सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा उपस्थित सभी आगन्तुकों को स्वच्छता की शपथ “ ना हम गंदगी करेंगे , ना किसी और को करने देंगे” दिलवाई गई । अभियान के लिए बड़ी संख्या श्रमदान कर्ता प्रात: 8 बजे से पहले ही आने शुरु हो गये थे । स्टेशन के द्वार पर डॉग स्कावड़ द्वारा स्वच्छता जागरुकता संदेश दिया जा रहा था । इस अभियान में स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान हेतु लगाये गये फ्लैक्स बैनर पर सभी ने हस्ताक्षर करके संदेश भी लिखे । जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता का संदेश देनी वाली पेन्टिग भी बनाई गई । रेलवे स्काऊट व गाइड़ ने सफाई से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया तथा सफाई बनाये रखने में रेलवे को सहयोग करने का संदेश दिया । 
दोपहर 11.45 बजे रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े सभी ऑटोरिक्शा को हटाकर रेलवे अधिकारियों कुलियों तथा स्काऊट ने गहन सफाई अभियान चलाया । इस स्थान पर सदैव ऑटोरिक्शाओं के खड़े रहने से नीचे सफाई नही हो पाती है इस पार्किंग को मिट्टी व कचरा हटाकर साफ किया गया तथा ऑटोरिक्शा चालकों को साफ रखने में सहयोग करने को कहा गया। इसके पश्चात्‌ रेलवे स्टेशन के द्वितीए द्वार पर सफाई की गई । इस अभियान के तहत जोधपुर मंड़ल के सभी रेलवे स्टेशनों पर श्रमदान द्वारा सफाई की गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top