राष्ट्रीय एकता दिवस पर होगे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजनबाडमेर
देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल कीे जयन्ती शुक्रवार 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाएगी। गुरूवार प्रातः कार्यवाहक जिला कलक्टर हरभान मीणा ने बैठक लेकर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की।
मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रातः 8.00 बजे स्थानीय भगवान महावीर टाउन हाॅल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को अक्षुण बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। इसी कडी में राष्ट्रीय एकता दिवस के उद्बोधन में सरदार पटेल के योगदान को याद किया जाएगा। इसके पश्चात् टाउन हाॅल से सर्किट हाउस रोड यथा सीमा सुरक्षा बल के गेट तक रन फोर यूनिटी दौड का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात् मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा जिसमें पुलिस बैण्ड, एनसीसी तथा एनएसएस दल भाग लेंगें। उन्होने बताया कि इस दिन उपखण्ड मुख्यालयों पर भी शपथ ग्रहण के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उन्होने राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों कीे तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी ओएनजीसीएल नखतदान बारहठ, नगर परिषद बाडमेर आयुक्त धर्मपाल जाट, जिला रसद अधिकारी भेराराम डिडेल, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) पृथ्वीराज दवे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top