4988 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को किया क्रमोन्नत
जयपुर।
राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के द्वारा की गई बजट घोषणा 2014-15 की अनुपालना में प्रदेश के 4 हजार 988 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने के स्वीकृति आदेश जारी किये हैं।
यह जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि बजट घोषणा 2014-15 में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के उच्च माध्यमिक विद्यालय विहीन सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई थी जिसकी अनुपालना में राज्य सरकार द्वारा 4 हजार 988 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी की गई है जिससे अब प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि बाडमेर जिले की 258 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति बालोतरा में 32, बाडमेर में 31, बायतू में 34, चौहटन में 39, धोरीमन्ना में 31 सिणधरी में 27, शिव में 34, सिवाना में 30 एवं करोली जिले की 124 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति करोली में 29, हिन्डोन में 21, नांदोती में 17, टोडाभीम में 25, सपोटरा में 32 तथा सवाई माधोपुर जिले की 115 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति सवाईमाधोपुर में 28, खण्डार में 22, बोंली में 23, गंगापुर सिटी में 19 एवं बामनवास में 23 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है।

सराफ ने बताया की इसी प्रकार प्रतापगढ जिले की 105 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति प्रतापगढ में 28, अरनोद में 20, धरियावद में 22, पीपलखूट में 19, छोटी सादडी में 16, एवं जालोर जिले की 174 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति जालोर में 18, आहोर में 26, सायला में 26, भीनमाल में 26, जसवंतपुरा में 21, रानीवाडा में 16, सांचोर में 25, चीतलवाना में 16, तथा सिरोही जिले की 98 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति सिरोही में 16, शिवगंज में 16, पिण्डवाडा में 21, आबूरोड में 17, रेवदर में 28 साथ ही उदयपुर जिले की 314 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति भिण्डर में 32, लसाडिया में 14, सलूम्बर में 31, सराडा में 26, खेरवाडा में 24, ऋषभदेव में 15, झाडोल में 34, मावली में 33, कोटडा में 28, गोगुन्दा में 33, गिर्वा में 29, बडगांव में 15 एवं झालावाड जिले की 174 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति बकानी में 21, डग में 26, झालरापाटन में 33, खानपुर में 24, मनोहरथाना में 27, सुनेल में 33 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि बारां जिले की 146 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति किशनगंज में 25, शाहबाद में 21, अटरू में 22, अन्ता में 22, छबडा में 20, छीपा बडोद में 19, बारां में 17 एवं कोटा जिले के 89 विद्यालयों को जिनमें पंचायत समिति खैराबाद में 22, इटावा में 17, लाडपुरा में 14, सांगोद में 23, सुल्तानुपर में 13 तथा बून्दी जिले की 117 विद्यालयों को जिनमें पंचायत समिति नैनवा में 21, तालेडा में 19, केैशोरायपाटन में 32, हिण्डोली में 25, बूंदी में 20 साथ ही जयपुर जिले की 143 विद्यालयों को जिनमें पंचायत समिति फागी में 11, चाकसू में 16, सांागनेर में 03, झोटवाडा में 01, दूदू में 21, बस्सी में 14, आमेर में 15, गोविन्दगढ में 08, जमवारामगढ में 12 , कोटपूतली मं 09, सांभरलेक में 11, शाहपुरा में 10 एवं विराटनगर में 12 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार जोधपुर जिले 184 विद्यालयों को जिनमें पंचायत समिति मण्डोर में 8, लूणी में 15, बीलाडा में 23, भेपालगढ में 14, ओसियां में 22, बावडी में 15, शेरगढ में 19, बालेसर में 23, फलोदी में 23, बाप में 22एवं पाली जिले की 189 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति बाली में 25, देसुरी में 16, रोहट 13, सोजत में 21, जैतारण में 17, रानी में 16, पाली में 13, सुमेरपुर में 20, मारवाड जक्शन में 27, रायपुर में 21, तथा जैसलमेर जिले की 96 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति जैसलमेर में 30, सम में 38, सांकडा में 28, एवं इसी प्रकार धौलपुर जिले की 88 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति धौलपुर में 21, बाडी में 21, बसेडी में 21, राजखेडा 25 एवं भीलवाडा जिले की 246 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति आसीन्द में 25, बनेडा में 20, हुरडा में 12, जहाजपुर में 23, कोटडी में 18, मांडल में 32, मांडलगढ में 38, रायपुर में 16, सहाडा में 19, शाहपुरा में 24, सुवाणा में 19 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी की गई है।

सराफ ने बताया कि स्वीकृति आदेशों के तहत अजमेर जिले की 140 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति जवांजा में 19, पीसांगन में 22, मसूदा में 18, श्रीनगर में 23, सिलोरा में 12, भिनाय में 21, केकडी में 12, अराई में 13 एवं नागोर जिले की 235 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति नागोर में 26, मूडवा में 16, मेडता में 21, रियाबडी में 28, उेगाना में 20, जायल में 22, डीडवाना में 23, कुचामन में 26, लाडनू में 17, मकराना में 18, परबतसर में 18 तथा टोंक जिले की 133 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति उनियारा में 21, देवली में 23, निवाई में 21, मालपुरा में 23, टोंक में 26, टोडारायसिंह में 19 एवं बांसवाडा जिले की 217 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति आनन्दपुरी में 18, बागीदोरा में 28, छोटी सरवन में 14, गढी में 33, घाटोल में 39, कुशलगढ में 24,सज्जनगढ में 23 एवं तलवाडा में 38 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है।

इसी प्रकार डूंगरपुर जिले की 145 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति डूंगरपुर में 23, आसपुर में 31, सागवाडा में 23, सीमलवाडा में 39 , बीछीवाडा में 29 एवं राजसमन्द जिले की 121 विद्यालयों जिनमें आमेठ में 13, राजसमन्द में 14, रेलमगरा में 17, भीम में 19, खमनोर में 18, देवगढ में 14, कुम्भलगढ में 26 तथा चित्तोगढ जिले की 187 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति गंगरार में 12, डूंगला में 19, बैगू में 24, भैसरोडगढ में 14, बडी सादडी में 16, भूपालसागर में 13, राशमी में 16, कपासन में 16, निम्बाहेडा में 24, भदेसर में 16, चित्तोडगढ में 17 एवं अलवर जिले की 193 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति कठूमर में 22, कक्ष्मण गढ मेंं 22, राजगढ में 14, रामगढ में 15, रेणी में 15, किशनगढबास में 18, बहरोड में 05, बानसूर में 11, मुण्डावर में 07, नीमराना में 09, तिजारा में 17, कोटकासिम में 06, थानागाजी में 17, उमेरण में 15 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है।

सराफ ने बताया कि सीकर जिले की 75 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति धोद में 8, पीपराली में 09, लक्ष्मणगढ में 10, फतेहपुर में 10, खण्डेला में 8 , श्रीमाधोपुर में 02, दांतारामगढ में 15, नीम का थाना में 13 तथा झुन्झुनू जिले की 60 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति अलसीसर में 14, बुहाना में 08, चिडावा में 05, झुंझुनू में 06, खेतडी में 07, नवलगढ में 09, सूरजगढ 05, उदयपुर वाटी में 06 साथ ही दौसा जिले की 112 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति लालसोट में 25, महुवा में 26, दौसा में 28, सिकराय में 17, बांदीकुई में 16, एवं भरतपुर जिले की 199 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति सेवर में 16, कुम्हेर में 12, डीग में 19, नगर में 30, कामां में 29, वैर में 26, नदबई में 17, रूपवास में 25 एवं बयाना में 25 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि बीकानेर जिले की 134 विद्यालयों जिनमें बीकानेर ग्रामीण में 19, नौखा में 29, कोलायत में 23, खाजूवाला में 24, लूणकरणसर में 23, श्रीडूंगरगढ में 16 तथा हनुमानगढ जिले की 101 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति टिब्बी में 12, हनुमानगढ में 11, भादरा में 14, पीलीबंगा में 17, रावतसर में 17, सांगरिया में 14, नोहर में 16 एवं श्रीगंगानगर जिले की 194 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति श्रीगंगानगर में 23, सार्दुलशहर में 16, श्रीकरणपुर में 25, पदमपुर में 21, रायसिंहनगर में 30, अनूपगढ में 34, घडसाना में 29, सूरतगढ में 16, तथा चूरू जिले की 82 विद्यालयों जिनमें पंचायत समिति चूरू में 09, तारानगर में 12, राजगढ में 16, रतनगढ में 10, सरदारशहर में 19 एवं सुजानगढ में 16 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top