राजस्थान के बल्लेबाज ने क्रिकेट में रचा इतिहास, 459 रन ठोके
जयपुर। 
क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब किसी बल्लेबाज ने 50 ओवर के मैच (दो मैच) में लगातार दो दिन में 459 रन ठोक दिए। यह कारनामा राजस्थान के 18 साल के आदित्य गढ़वाल ने किया है। 
Aditya Garhwal slams 196 in match for Rajasthan under 19सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मंगलवार को आदित्य ने रेलवे के खिलाफ मैच में नॉटआउट 263 रन ठोक कर बनाया। वहीं, बुधवार को गढ़वाल ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 196 रन बनाए। 
हांलाकि शानदार फॉर्म में चल रहे गढ़वाल अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी वनडे क्रिकेट में लगातार दूसरा दोहरा शतक जड़ने के रिकॉर्ड से महज चार रन से चूक गए। 
नई दिल्ली के ग्रेटर नोएडा यूनिवर्सिटी मैदान में बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में आदित्य 196 की एक और बेहतरीन पारी की मदद से टीम राजस्थान ने 142 रन से जीत दर्ज की। 
आदित्य ने मंगलवार को रेलवे के खिलाफ नाबाद 263 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी। इस युवा बल्लेबाज ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 137 गेंदों में 19 चौके और सात छक्के उड़ा 196 रन बनाए। 
टीम राजस्थान ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 326 रन का स्कोर खड़ा किया। आदित्य के अलावा महिपाल सिंह ने 50 रन का योगदान किया। 
जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 38.1 ओवर में 184 रन पर ढेर हो गई। शानदार शतक बनाने वाले आदित्य ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 26 रन देकर चार विकेट झटके।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top