अल्लाह के घर का दीदार नसीब वाले करते है-चौहान
बाड़मेर। 
अल्लाह का घर का दीदार तो किस्मत वालो को नसीब होता है। यह बात हज यात्रियों मालानी एक्सप्रेस से रवाना करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी तनसिंह चौहान ने कही। उन्होने कहा कि आपके नेक पुण्य कार्य किये हुए है। इसलिए पवित्र स्थान की यात्रा नसीब हो रही है। हज यात्रियों को मुबारक बाद पेश करते हुए यात्रा की सफल होने की शुभकामनाएं देता हू। उन्होने कहा वहा पवित्र स्थान पर जाकर देश, प्रदेश के अमन, खुशहाली की दुआ करें। हज सेवक बच्चु खा कुम्हार ने बताया शुक्रवार को मालानी एक्सप्रेस से 39 हज यात्री रवाना हुए। हज यात्रियों को विदा करने आये लोगो का हुजुम उमड़ पड़ा, पुरा प्लेटफार्म भर गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक अधिकारी बलदेवसिंह, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली, एडवोकेट रूपसिंह राठौड़, हाजी केसर खां, हाजी रोशन खां खलीफा, मौलवी उमर, हाजी इसाक खां पदमड़ा, बच्चु खां खलीफा, मुस्लिम युवा कमेटी के सदर पीर मोहम्मद कोटवाल, अली शेर राठौड़, कैलाशदान उज्जवल, भीखे खां, रहमान खां, इनायत खां नोहड़ी, हाजी सतार खां, वकील कमालखां, हाजी हयात खां चूली, रहमतुल्लाह खां डाबड, मुफती जमालुदीन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top