बाड़मेर केयर्न इंडिया ऑफिस के आगे धरना शुरू, सोमवार को एमपीटी बंद का आह्वान 
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले से महज पांच किलोमीटर दूर सासियो के तला शानिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक की मौत का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार की रोज बाड़मेर केयर्न की साईटो के रस्ते रोके दिया और कंपनी से मुआवजे की मांग करने के लिए केयर्न ऑफिस के आगे परिजनों और ग्रामवासियो ने धरना दे दिया। और शव अभी तक मोचरी पड़े है। 
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को तेल गैस की खोज में लगी केयर्न कंपनी के वाहन से सड़क हादसे में मरे दो युवको के आश्रितों को मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को सुबह कंपनी की सभी साईटो पर लोगों ने रास्ते जाम कर केयर्न इंडिया के ऑफिस के आगे धरना प्रदर्शन शुरू कर हंगामा खड़ा कर दिया ,सभी साईटो पर पुलिस बल तैनात किया गया हे। और परिजनो और ग्रामवासियो द्वारा मुआवेज के माग कर रहे।
मिली जानकारी  मुताबिक केयर्न के अधिकारियो और प्रदशनकरियो के बीच दो बार वार्ता हुई लेकिन वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंची और वार्ता विफल हो गई और ग्रामीणो व परिजनों ने सोमवार को मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल बंद करवाने का भी ऐलान किया।  

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top