वृक्ष धरती का श्रृंगार- एम.आर. सुथार
बाड़मेर 
तालुका विधिक सेवा समिति, लाॅयन्स क्लब मालाणी एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अपर जिला न्यायालय परिसर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
लाॅयन्स क्लब मालाणी के अध्यक्ष लाॅयन डाॅ. नरेन्द्रकुमार चैधरी ने बताया कि उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंशाराम सुथार, अध्यक्ष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिवल्लभ खत्री, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तनसिंह चैहान थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एम.आर. सुथार ने कहा कि वृक्ष ही धरती का श्रृंगार हैं, वृक्षों से पर्यावरण की शुद्धि रहती है एवं वृक्ष वर्षा को आकर्षित करते हैं। जहां वृक्ष अधिक होंगे वहां बरसात अधिक होगी। उन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित वकील बंधुओं, न्यायिक अधिकारियों एवं लाॅयन्स क्लब मालाणी के सदस्यों एवं विभिन्न गांवों से आए पक्षकारों से भी अपने जीवन में एक पौधा लगाकर उसे पनपाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिवल्लभ खत्री ने कहा कि पौधारोपण करना यहां की महत्ती आवश्यकता है, पौधारोपण से ही हरियाली होती है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तनसिंह चैहान ने कहा कि वृक्षों को लगाने से धरती की सुंदरता बढ़ती है एवं प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाने चाहिए।
इस अवसर पर लाॅयन्स क्लब मालाणी के अध्यक्ष लाॅयन डाॅ. नरेन्द्रकुमार चैधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लाॅयन लजपत जांगिड, लाॅयन किरण मंगल एवं जिला वन अधिकारी लक्ष्मणसिंह ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन सचिव लाॅयन डाॅ. जी.सी. लखारा ने किया एवं लाॅयन प्रो. सम्पतकुमार जैन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शैल कुमारी सोलंकी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग स्वाति परेवा, न्यायिक मजिस्ट्रेट परिवीक्षा निखिल सिंह चैधरी एवं ऋचा चैधरी ने भी वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धनराज जोशी, सचिव उदयभान सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष राजेश विश्नोई, वरिष्ठ अधिवक्ता करणाराम चैधरी, कन्हैयालाल जैन, वीरमाराम चैधरी, दामोदर चैधरी, हाकमसिंह भाटी, ओमप्रकाश विश्नोई, रामस्वरूप शर्मा, सारंगाराम मेघवाल, गंगाराम विश्नोई, समाजसेवी अचलाराम चैधरी, साकर खान एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा समिति के सचिव घनश्याम बख्ताणी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। लाॅयन खेतमल तातेड़ का ट्री गार्ड व पौधों की व्यवस्था करने में विशेष सहयोग रहा।




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top