रा.प्रा.वि. हरसाणी को यथावत रखने की मांग
बाड़मेर
ग्राम पंचायत हरसाणी के ग्रामवासियों ने गुरुवार को रा. प्रा. वि. हरसाणी को रा. उ. मा. वि. हरसाणी में एकीकरण करने की जाँच करने आये जाँच अधिकारी को ज्ञापन सौपकर रा.प्रा.वि. हरसाणी को यथावत रखने की मांग की। 
ग्राम पचंायत हरसाणी के सबलसिंह भाटी, भूतपूर्व सरपंच अनोपसिंह, वार्डपंच रायसिंह, वार्डपंच चम्पसिंह, इब्राहिम, आलमखान, महादान, सायर, धाई, सीता सहित कई ग्रामवासियों ने जाँच अधिकारी को ज्ञापन सौपकर मांग की है कि रा.प्रा.वि. हरसाणी को यथावत रखी जाय। रा. उ. मा. वि. हरसाणी इस क्षेत्र की सबसे व्यस्तम सडक पर स्थित है, और विद्यालय का मुख्य द्वार भी सडक के पास है, इससे छोटे बच्चों की दुर्धटनाग्रस्त होने का हर समय खतरा रहेगा । सौपे ज्ञापन के अनुसार रा.प्रा.वि. हरसाणी इस क्षेत्र का सबसे पुराना विद्यालय है और इस विद्यालय से सबकी भावनाएं जुडी हुई है, अगर यह विद्यालय बंद किया है तो सबकी भावनाएं आहत होगी।ज्ञापन के अनुसार रा.प्रा.वि. हरसाणी में भवन की समुचित व्यवस्था है और रा. उ. मा. वि. हरसाणी में भवन की कमी है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top