सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने दिखाई हरी झन्डी 

रेलवे बजट 2014 – 15 में घोषित ग़ाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर - काठ गोदाम – जैसलमेर एक्सप्रेस का सोमवार की रोज  शुभारम्भ सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने हरी झंड़ी दिखा कर किया । 
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 15013 जैसलमेर/ भगत की कोठी – काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस के 01 / 02 सितम्बर की मध्यरात्रि 12.30 बजे जैसलमेर से प्रथम फेरे को बाड़मेर – जैसलमेर संसदीय क्षेत्र के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर जैसलमेर से विधायक छोटू सिंह भाटी, जैसलमेर नगर पालिका के चैयरमेन अशोक सिंह तंवर, जोधपुर मंड़ल रेल प्रबन्धक राजीव शर्मा, रेलवे के अन्य अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में अतिथिगण तथा नागरिक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि गाडी संख्या 15013/15014 भगत की कोठी - काठगोदाम – भगत की कोठी एक्सप्रेस को रेलवे बजट 2014-15 में जैसलमेर तक विस्तारित किया गया है इस रेल सेवा के प्रारम्भ होने से जैसलमेर से जोधपुर , अजमेर , जयपुर, दिल्ली होते हुए काठगोदाम तक सीधा संपर्क हो जायेगा । 
गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम - भगत की कोठी/जैसलमेर एक्सप्रेस प्रतिदिन काठगोदाम से रात्रि 08.40 बजे प्रस्थान कर भगत की कोठी सायं 05.38 बजे पंहुचेगी एवं भगत की कोठी से सायं 05.45 बजे प्रस्थान कर रात्रि 10.50 बजे जैसलमेर पंहुचेगी। यही ट्रेन 1 घन्टे 40 मिनट बाद मध्यरात्रि 12.30 बजे जैसलमेर से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर – काठगोदाम एक्सप्रेस जैसलमेर से प्रतिदिन मध्यरात्रि 12.30 बजे प्रस्थान कर भगत की कोठी प्रात: 05.45 बजे पंहुचेगी एवं भगत की कोठी से 06.30 बजे रवाना होकर दिल्ली होते हुए अगले दिन सुबह 05.05 बजे काठगोदाम पंहुचेगी

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top