ए.डी.आर. सेन्टर व न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया
बाडमेर, 2 सितम्बर। 
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बाडमेर स्थित ए.डी.आर. सेन्टर एवं न्यायालय परिसर में लायन्स क्लब मालाणी के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।
ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एम.आर. सुथार की अध्यक्षता में लायन्स क्लब मालाणी के सहयोग से सम्पन्न हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में नीम, गुलमोहर व अशोक के कुल 17 वृक्ष लगाये गये। साथ ही इन वृक्षों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाये गये। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मिथलेश कुमार शर्मा अध्यक्ष उपभोक्ता मंच, हरिवल्लभ खत्री मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, शैल कुमारी सोलंकी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, श्रीमती स्वाति परेवा न्यायिक मजिस्टेªट, धनराज जोशी अध्यक्ष बार एसोसियेशन, डाॅ. नरेन्द्र चैधरी अध्यक्ष लायन्स क्लब मालाणी, डाॅ. जी.सी. लखारा सचिव लायन्स क्लब मालाणी, लजपत जांगिड, कैलाश कोटडिया, डाॅ. मूलचन्द चैधरी, सवाई माहेश्वरी एवं किरण मंगल अधिवक्ता, अशोक कुमार तनसुखाणी एवं श्रीमती ममता मंगल सदस्य उपभोक्ता मंच तथा अधिवक्ता गण करनाराम चैधरी, स्वरूपसिंह राठौड, कन्हैयालाल जैन, उदयभानसिंह राठौड, गणेश कुमार, राजेश विश्नोई, कमाल खां, भाखराराम गोदारा, काछबाराम, पवनगिरी सोडियार, सुखराज प्रजापत, ओम प्रकाश विश्नोई, माधोसिंह चैधरी, महेन्द्रसिंह सोढा व अन्य अधिवक्तागण, न्यायालय एवं उपभोक्ता मंच के कर्मचारी तथा ताल्लुका विधिक सेवा समिति के सचिव धनश्याम बख्ताणी ने भी हिस्सा लिया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top