भाटी हुए राना अवार्ड से सम्मानित 

बाड़मेर 
राजस्थानी भाषा आंदोलन में सक्रीय योगदान देने वाले राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी को जय नारायण व्यास टाउन हॉल में शनिवार रात्रि को आयोजित केलागरी और कनाडा राणा अवार्ड समारोह में अंतराष्ट्रीय न्यायाधीश दलबीर भंडारी और जोधपुर के पूर्व नरेश महाराज गज सिंह ने सम्मानित किया जायेगा ,भाटी को यह सम्मान उनके द्वारा राजस्थानी भाषा आंदोलन और सामाजिक कार्यों में दिए में योगदान के उपलक्ष में दिया गया , 
समिति के जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया को बाड़मेर जैसलमेर में उनके द्वारा राजस्थानी भाषा आंदोलन में योगदान के लिए दिया गया. बाड़मेर जैसलमेर से सम्मानित होने वाले भाटी व्यक्ति थे। खचाखच भरे टाउन हॉल में भाटी को महाराजा गज सिंह ने विशेष रूप से भाटी के कार्यो को सराहा। 
चन्दन सिंह भाटी सामाजिक कार्यो से जुड़ाव बाड़मेर में पहली बार वेश्यावृति उन्मूलन कार्यक्रम चला करमावास सांवरड़ा जैसे गाँवो में कई बेहतरीन कार्य कर फायदा।2007 मैं बाड़मेर में आई बाढ़ में सर्वाधिक बाढ़ ग्रस्त मलवा गाँव को गोद लेकर कृष्णा संस्था द्वारा पूरा गाँव जमीं आवंटन से घर बसाने का काम आज मलवा विकसित गाँव। पर्यावरण क्षेत्र में पिछले बीस सालो से काम तीन बार समानित वन विभाग से पांच बार जिला प्रशासन से लगातार विकास कार्यो में योगदान के लिए। राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए पिछले चार सालो से संघरार्स्रत ।जैसलमेर जालोर पाली में भाषा कप लेकर काम राजस्थान की लोक कला परंपरा इतिहास पर पिछले बीस सालो ऐ लेखन। बाड़मेर एक सफ़र नामक पुस्तक लिखी। दी मांगणियार नामक पुस्तक पूरी ।बाड़मेर एक सफ़र का दूसरा भाग भी पूरा। राजस्थानी लोक संगीत के सरंक्षण का काम ।रुखमा देवी मांड गायिकी अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण संस्था जे माध्यम से लोक गायिकी के प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा हैं। राजस्थानी का आन्दोलन गाँव स्तर तक ।सभी गाँवो में समिति की इकैया स्थापित ।हजारो लोग अभियान से जुड़े ।पोस्टकार्ड अभियान चला कर डेढ़ लाख पोस्ट कार्ड लिखे ,हस्ताक्षर अभियान ने दो लाख लोगो ने अपना समर्थन दिया। राजस्थानी भाषा के प्रति जागरूकता के लिए ख़ास कर्यज्रम ढोल थाली चलाया ।समिति के निर्देशानुसार हर कार्यक्रम का आयोजन। बाड़मेर जैसल्मेत में असरदार प्रभाव जागरूकता आई

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top