मेादी के नेतृत्व में हो रहा है देश का विकास-सांसद 
बाड़मेर 
बाडमेर -जेैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने मेादी सरकार के 100 दिन पुरे होने पर देशवासियों केा बधाई देते हुए कहाॅ कि जिस आशा और उम्मीद के साथ देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार केा चुना है। मेादी एवं हमारी सरकार के सभी मन्त्री जनता को किये गये वादेा को पुरा करने की दिशा में तीव्र गति के कार्य कर रहे है। कुछ ही समय में कठोर एवं देश हिम मे जेा नीतिगत निर्णय लिये गये है। वो आम आवाम के हित में साबित होगे। बिगडी हुई स्थिति को सुधाने में कुछ समय तो लगता है। देशवासी संयम रखे अच्छे दिन आये है। सभी विकास में सहयोगी बने। सांसद ने जैसलमेर में रानीखेत एक्सप्रेस जो केाट कासम से जोधपुर तक आती थी। उसकेा जनता की मांग पर जैसलमेर तक बढाया उसके उद्धाटन समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में अपने उद्गार व्यक्त किये। सांसद चैधरी ने बताया की पिछली सरकारों की नाकामीयों के कारण जिस प्रकार देश की छवी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बनी थी उसको निखारने एवं सौहार्दयता एवं मैत्रिय संबंधों के साथ सही देशों से विकास में भागीदार करने के उद्देश्य से हमारे प्रधानमन्त्री विदेशों का दोर कर रहे है। युवाओं केा रोजगार, सैनिकों केा सम्मान, किसानों केा हक, गरीब केा खुशी देने के उद्देश्य से हमारी सरकार एवं सरकार के मन्त्री एवं सभी सांसद, राज्य की मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे एवं उनके मन्त्री एवं विधायक इसी दिशा में कार्य कर रहे है। अब विश्वास हो रहा है कि सर्वहारा वर्ग , वंचित, गरीब,उपेक्षीत वर्ग का उत्थान होगा। सांसद ने प्रधानमन्त्री एवं रेल मन्त्री सदानन्द गौडा केा रानीखेत की सेवा जेसलमेर तक करने के लिए आभार जताया। कार्यक्रम के पश्चात सांसद ने रेल्वे के आलाअधिकारियों से सम्पर्क कर सुर्यनगरी एक्सप्रेस एवं मण्डोर एक्सप्रेस केा बाडमेर तक बढाने एवं मालाणी एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के दो डिब्बों की संख्या बढाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top