डॉ. सविता आनन्द ने दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त का कार्यभार ग्रहण किया
जयपुर, 
भारतीय वन सेवा की वरिष्ठ अधिकारी डॉ. सविता आनन्द ने बुधवार को नई दिल्ली में राजस्थान सरकार के प्रमुख आवासीय आयुक्त, प्रवासी भारतीय एवं विनियोजन के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
राजस्थान केडर में 1981 बैच की आई.एफ.एस. अधिकारी डॉ. सविता आनन्द राज्य सरकार एवं भारत सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवायें दे चुकी हैं।
दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त बनने से पूर्व डॉ. आनन्द राजस्थान सरकार में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशिक्षण, अनुसंधान, शिक्षा और प्रसार) के पद पर सेवारत थी।
डॉ. आनन्द ने पदभार ग्रहण करने के बाद बीकानेर हाउस स्थित प्रमुख आवासीय आयुक्त कार्यालय में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर आवासीय आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारीगण मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top