बीजेपी के पूर्व नेता जसवंत सिंह आईसीयू में भर्ती, हालत गंभीर
नई दिल्ली: 
बीजेपी के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की तबीयत काफी खराब है और उन्हें दिल्ली में सेना के रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अस्पताल जाकर जसवंत सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
खबरों के मुताबिक जसवंत सिंह को बीती रात 11 बजे अपने घर में बेहोश पाया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके सिर में चोट लगी है। अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया है।
76-वर्षीय जसवंत सिंह को इस साल के शुरुआत में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनावों के दौरान बाड़मेर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। यहां से बीजेपी ने एक अन्य उम्मीदवार को मैदान में उतारा था। हालांकि जसवंत चुनाव हार गए थे। पूर्व में बीजेपी नीत सरकारों के दौरान जसवंत ने वित्त, रक्षा और विदेश जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top