मुस्लिम समाज में खुशी की लहर
बाड़मेर 
हुनर मुष्किलात में ही निखर कर सामने आता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बाड़मेर के छोटे से गांव आंतरा के एक किसान के बेटे ने जिसका आरपीएमटी में चयन हुआ है। अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र आदम खां का आरपीएमटी में चयन होने पर अल्पसंख्यक समुदायक समुदाय में खुषी की लहर छा गई है। मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली ने बताया कि आंतरा में खेतीबाड़ी का काम करने वाले नूर मोहम्मद मंगलिया के बेटे का चयन आरपीएमटी में हुआ है इसके आल राजस्थान रैकिग में 698 नंबर लगा है। बाड़मेर के मुस्लिम समुदाय के लिए सिन्धी मुस्लिम छात्रावास की स्थापना के बाद यह छात्र इसी छात्रावास में अध्ययन करता था। अपने आरपीएमटी में चयन के बाद आदम खां ने उनकी इस सफलता का श्रेय अपने षिक्षको एवे सिन्धी मुस्लिम छात्रावास के व्यवस्थापक रसीद खां को देते है। आदम खां के चयन पर पूर्व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खा, उप जिला प्रमुख गफूर अहमद, चैहटन प्रधान शम्मा खां, पूर्व पुलिस उच्चाधिकारी मुराद अली अबड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, छात्रावास अध्यक्ष मुराद अली मेहर, इषाक खां राजड़, हाजी उस्मान खां, रोषन खां खलीफा, मौलवी अब्दुल करीम, सयैद गुलाम शाह, डाॅ. लोग मोहम्मद, रहीम खां दरस, सैयद मिठन शाह, उम्मेद अली फकीर, बसीर खां धारेजा, मगन खाजी, शईदाद खां नोहड़ी, पूर्व सरपंच जमाल खां, सरपंच रहीम खां, सरपंच उम्मेद अली राजड़, शेर खां राजड़, हाजी सोबत अली, हाजी सोकत, हकीम जलालुदीन, बैंक मेनेजर कमाल खां, इब्राहीम खां, जादम खां, नवाज खां दरस, जान मोहम्मद, अली मोहम्मद समा, हाजी कण्डा खां, गुल मोहम्मद मेहर सहित कई लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगो ने खुषी जताई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top