विश्व स्तनपान सप्ताह का रैली से हुआ आगाज 
बाडमेर 
जिले में विष्व स्तनपान सप्ताह दि. 01 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा । केयर्न इंडिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं स्माइल फाउंडेषन के सहयोग से एवं इंडियन ऐकेडेमी आफ पीडियाट्र्रिक्स की बाडमेर षाखा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का आगाज आज सुबह नर्सिंग छात्रों की रैली से हुआ। रैली कांे सुबह आठ बजे डा राजकिषोर माहेष्वरी पूर्व पीएमओ ने हरी झंडी दिखा कर जिला चिकित्सालय से रवाना किया। रैली में छात्र छात्राओं ने विष्व स्तनपान दिवस व स्तनपान के महत्व दर्षाने वाले बैनर्स हाथ में लिए हुए थे । इस अवसर पर पीएमओ डा हेमंत सिंघल, षिषु रोग विषेशज्ञ डा हरीष चैहान, डा महेन्द्र चैधरी, डा जसराज बोहरा, नर्सिंग सेंटर के प्रिंसिपल मीर मोहम्मद, नर्सिग टयूटर नरेन्द्र षर्मा, षंकर भवानी, मंगलारामजी, व केयर्न इंडिया के सुन्दर उपस्थित थे । रैली रेलवे स्टेषन, स्टेषन रोड होती हुई गांधी चैक पर समाप्त हुई ।
इसके पष्चात स्थानीय होटल कैलाष इंटरनेषनल के सभागार में एक कार्यषाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के ग्रामीण इलाको में कार्यरत चिकित्सकों ने भाग लिया । कार्यक्रम की षुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई । कार्यषाला में इंडियन ऐकेडेमी आफ पीडियाट्र्रिक्स की बाडमेर षाखा के अघ्यक्ष डा राजकिषोर माहेष्वरी ने अपना उदबोधन दिया जिसमें उन्होने स्तनपान के महत्व को बहुत बारीकियों से समझाया । उन्होने बताया कि विष्व की हर माता यदि प्रसव पष्चात आधे से एक घ्ंाटे के भीतर स्तनपान षुरू करदे तो सिर्फ इससे ही विष्व में दस लाख बच्चे प्रतिवर्श मौत के मुंह में जाने से बच जाऐंगे । डा माहेष्वरी ने स्तनपान में माताओं को आने वाली कठिनाइयों एवं उनका निराकरण करने के तरीको की जानकारी दी । इस अवसर पर उन्होने स्तनपान के बारे में एक वीडियो प्रेजेन्टेषन भी दिया । कार्यक्रम की षुरूआत इंडियन ऐकेडेमी आफ पीडियाट्र्रिक्स की बाडमेर षाखा के सचिव डा पंकज अग्रवाल के भाशण से हुई । समारोह की अघ्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा फूसाराम विष्नोई ने की । इस अवसर पर डा खुषवंत खत्री आरसीएचओ, केयर्न इंडिया के पीनाकी दत्ता एवं श्री संुदरराजन, सुश्री संध्या, डा षांति चैधरी श्रीमती ममता मंगल एवं षहर में कार्यरत सभी षिषु रोग विषेशज्ञ भी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में डा महेन्द्र चैधरी ने धन्यवाद ज्ञापित कर बताया कि आइएपी की बाडमेर षाखा वर्श 2007 से प्रतिवर्श यह सप्ताह आयोजित करती आ रही है व उसे इसके लिए वर्श 2007 से 2012 तक राश्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है । कार्यक्रम का संचालन डा सुरेन्द्र चैधरी ने किया । 




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top