सभी विद्यालयों में हों अधिकतम प्रवेष: सानिवि मंत्री
डीडवाना (नागौर), 
राज्य के माननीय सानिवि मंत्री युनूस खान ने डीडवाना यात्रा के दौरान बुधवार को मौलासर ग्राम में एक निजी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के उद्घाटन समारोह में कहा कि सभी प्रकार के विद्यालयों में अधिक से अधिक से प्रवेष होने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाषा केवल माध्यम होती है और किसी भी माध्यम से ग्रहण की हुई षिक्षा महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि हर पवित्र स्थान मंदिर होता है और विद्यालय भी मंदिर हैं। माननीय मंत्री ने कहा कि परिजन अपने बच्चों को स्कूलों में षिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के लिए भी भेजते हैं। इसलिए स्कूलों में विद्यार्थियों के संस्कारों का विकास होना चाहिए ताकि भविष्य में यही विद्यार्थी अच्छे नागरिक बन सकें।
माननीय सानिवि मंत्री युनस खान ने विभिन्न उद्घाटन समारोहों के बीच नगर पालिका मण्डल डीडवाना तथा पंचायत समिति डीडवाना की बैठकों में भी हिस्सा लिया। दोपहर 11ः45 बजे आयोजित नगरपालिका मण्डल की बैठक में बतौर सदस्य हिस्सा ले रहे माननीय मंत्री श्री खान के सम्मुख नगरपालिका बोर्ड के सदस्यों ने जन समस्याओं से सम्बंधित विभिन्न मुद्दे उठाए। श्री खान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर के विकास से सम्बंधित सीवरेज से लेकर सड़क निर्माण तक विकास के सभी कार्य आपसी समन्वय बैठाकर सक्रियता के साथ पूरे किए जाने चाहिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top