विष्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन
बाड़मेर।
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को केयर इंडिया, केयर्न इंडिया, स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुड़ामलानी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अंागनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे। 
कार्यक्रम में बालिकाओं व महिलाओं को माहवारी के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानी व स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने इस अवसर पर बताया कि क्षेत्र में व्याप्त बीमारियों के मद्देनजर इस मुद्दे पर भविष्य में भी जागरूकता कार्यक्रमों की जरूरत है। ग्रामीणों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएं जिसमें आमजन भी सहयोग करेगा। केयर की संतोष पाढी ने प्रतिभागियों से अपील की कि वे न केवल खुद जागरूक हों, बल्कि अन्य बालिकाओं व महिलाओं को भी जागरूक करें। ताकि प्रजनन तंत्र संबंधी बीमारियों से बालिकाओं व महिलाओं को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि इन बीमारियों से मातृ मृत्यु में बढ़ोतरी होती है, यदि आमजन जागरूक हों तो निश्चित ही मातृ मृत्यु में कमी आएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विकास अधिकारी मदनलाल बैरवा ने भी बालिकाओं व महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी एवं राज्य सरकारी की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर बालिकाओं व महिलाओं की जानकारी बढ़ाई गई। वहीं विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान केयर अधिकारी जय श्री व केदार शर्मा मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top