-तम्बाकू निषेध पखवाड़े के तहत रैली व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन
बाड़मेर। 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को तम्बाकू निषेध पखवाड़े के तहत शहर में रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया गया। इस अवसर पर हस्ताक्षर के जरिए भी युवाओं ने तम्बाकू सेवन न करने की शपथ ली। विभाग के एनसीडी व आईईसी अनुभाग की ओर से आयोजित इन कार्यक्रमों में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने भाग लिया। आगामी दिनों में भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिश्नोई ने बताया कि रैली को प्रातः गांधी चैक से पीएमओ डाॅ. हेमंत कुमार सिंगल ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। इस मौके पर डीपीओ डाॅ. जितेंद्रसिंह, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई, प्रिसिंपल मीर मोहम्मद, नर्सिंग ट्यूटर मंगलाराम बिश्नोई, शंकर भवानी, चैनाराम, एनसीडी सेल के राजेश मिश्रा, तन्नूसिंह सोढ़ा व मुकेश भाटी मौजूद थे। रैली गांधी चैक से कोतवाली थाना, रेलवे स्टेशन मार्ग, रेलवे स्टेशन व मुख्य मार्ग से होते हुए जिला चिकित्सालय में पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां व बैनर के जरिए आमजन को जागरूक किया। इसके बाद पीएमओ सहित अन्य अधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षर लिखकर तम्बाकू सेवन न करने व आमजन को जागरूक करने की शपथ ली। डीपीओ डाॅ. जितेंद्रसिंह ने कहा कि आमजन जागरूकता के जरिए ही तम्बाकू सेवन व अन्य नशा प्रवृति से बच सकता है और इसके लिए जरूरी है युवा आगे आएं व समाज में जागरूकता पैदा करें। उन्होंने देश के अन्य हिस्सों में बेहतरीन तरीके से जागरूकता पैदा कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं व युवाओं को उदाहरण देते हुए बताया कि बाड़मेर के युवा भी नशा प्रवृति के खिलाफ बड़ा अभियान खड़ा कर सकते हैं। वर्तमान में राजनीतिज्ञों द्वारा नशे के खिलाफ अभियानों में शामिल होने की सराहना करते हुए पीएमओ डाॅ. सिंगल ने कहा कि यह शुभ संकेत है और अब निश्चित ही नशे पर रोक लगेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top