उत्‍पादन बढ़ाना है तो केयर्न को सामाजिक कार्यों पर करना होगा 300 करोड़ खर्च
जयपुर 
उत्‍पादन बढ़ाना है तो केयर्न को सामाजिक कार्यों पर करना होगा 300 करोड़ खर्चपर्यावरण मंत्रालय की एक्‍सपर्ट अप्रेजल कमेटी ने राजस्‍थान ब्‍लॉक से उत्‍पादन बढ़ाने के केयर्न इंडिया लि के प्रस्‍ताव को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दिए जाने की सिफारिश की है। इस शर्त के तहत केयर्न इंडिया को राजस्‍थान के बाड़मेर जिले के उत्‍थान और वहां के समाज के कल्‍याण के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि खर्च करनी होगी। इस खबर के बाद केयर्न इंडिया के शेयरों में उछाल देखा गया। 1.71 फीसदी उछाल के साथ इसके शेयर 371.80 रुपए पर बंद हुए।
केयर्न इंडिया ने राजस्‍थान के बाड़मेर और जालोर में स्थित आरजे-ओएन-90/01 ब्‍लॉक से कच्‍चे तेल का उत्‍पादन वर्तमान 2,00,000 बैरल प्रतिदिन से बढ़ाकर 3,00,000 बैरल प्रतिदिन करने की मंजूरी मांगी थी। इस प्रस्‍ताव को अभी पर्यावरण मंत्रालय की अंतिम स्‍वीकृति मिलना बाकी है। पर्यावरण मंत्रालय की एक्‍सपर्ट अप्रेजल कमेटी ने इस प्रस्‍ताव पर विचार किया और बाड़मेर और जालोर जिले में समाजिक कार्यों के लिए 300 करोड़ रुपए खर्च करने की शर्त के साथ इस प्रस्‍ताव को मंजूरी दिए जाने की सिफारिश की है। कमेटी ने यह भी कहा है कि कंपनी को ग्रीन बेल्‍ट विकसित करने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट और वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट के विकल्‍प का भी सटीक प्रावधान करना होगा। इसके अलावा कंपनी को कचरे के उचित भंडारण और प्रबंधन का भी इंतजाम करना होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top