खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है- मयंक
जैसलमेर 
खेल से शारीरिक विकास क¢ साथ ही मानसिक विकास ी हा¢ता है। यह उद्गार रा¢टरी क्लब क¢ अध्यक्ष मयंक ाटिया ने मंगलवार को जिला क्रिक¢ट संघ क¢ तत्वाधान में आयोजित इंदिरा इंडा¢र स्टेडियम में चल रह¢ ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में कह¢।
भाटिया मंगलवार सुबह ग्रीष्मकालीन क्रिक¢ट प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण करने पुंचे। यहां प्रशिक्षक मदनसिंह राजमथाई ने उनका स्वागत किया व खिला़ियों से परिचय करवाया। शिविर में 80 से अधिक खिला़ियों को खेलते देख वे काफी प्रसन्न हुए। उन्हा¢ंने जिला क्रिक¢ट संघ द्वारा खिला़ियों को दी जा रही सुविधाओं पर ी खुशी जताई। इस अवसर पर सुदर्शन व्यास, नरपत चैधरी, राजेश कुमार, मदनसिंह व विनर शर्मा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह ेंट किया। उन्हा¢ंने खेल मैदान का निरीक्षण किया जहां आधुनिक खेल सामग्री व ग्रास ग्राउण्ड व मैदान में टर्फ विक¢ट, आदि का निरीक्षण कर खुशी जताई। आगामी दिनों में जैसलमेर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती है। उसक¢ लिए मैदान में सारी सुविधाएं उपलब्ध है। आरसीए क¢ उपाध्यक्ष विमल शर्मा व जिला क्रिक¢ट संघ क¢ उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश व्यास ने उनका आभार प्रकट किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top