कांग्रेस ने एक्जिट पोल को खारिज किया
नई दिल्ली :
कांग्रेस ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन का अनुमान लगाते एक्जिट पोल को आज खारिज कर दिया और कहा कि कुछ लाख लोगों के नमूना सर्वेक्षण से लोकसभा चुनाव के नतीजे का अनुमान नहीं लगाया जा सकता।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज सुबह ट्विटर पर लिखा, ‘80 करोड़ मतदाताओं के देश में कुछ लाख लोगों के नमूना सर्वेक्षण से कैसे नतीजे का अनुमान लगाया जा सकता?’ पार्टी महासचिव शकील अहमद ने भी एक्जिट एवं ओपिनियन पोल को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि ये सर्वेक्षण 2004 और 2009 के चुनावों में गलत साबित हुए थे और पार्टी 16 मई को आने वाले असली नतीजे का इंतजार करेगी। कांग्रेस कल शाम कई समाचार चैनलों द्वारा दिखाए गए एक्जिट पोल कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुई।
अहमद ने कल कहा था, ‘अपनी परंपरा का पालन करते हुए कांग्रेस एक्जिट पोल कार्यक्रमों में शामिल नहीं होगी।’
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें