बाड़मेर 13 लाख की शराब लूट का पर्दाफास, आऱोपी गिरफतार 
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर जिले में आबकारी विभाग के माल गोदाम के आगे से ट्रैक ड्राइवर का अपहरण कर  13 लाख के शराब से भरे ट्रक की वारदात का पर्दाफाष करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। 
पुलिस के अनुसार सोमवार को परिवादी भीमसिंह पुत्र पर्बतसिह जाति राजपुत निवासी सरदारपुरा बाडमेर हाल डिपो मैनेजर राजस्थान राज्य बेवरेज निगम बाडमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई की  07. मई को रामनिवास ड्राईवर ट्रक ट्रबो 12 चक्का मे 1860 पेटी बुलेट बीयर की युनाईड ब्रेवरीज विसोम शेरे खुर्द भिवाडी अलवर से भरकर बाडमेर आबकारी गोदाम ट्रक लाया जहां खाली करने की जगह नही हेाने से ड्राईवर रामनिवास ने 11 मई को सांय गोदाम के आगे ट्रक खडा करके खाना खाकर ट्रक मे सोया हुआ था जिसे रात्री के समय अज्ञात मुलजिमानो ने ट्रक को माल सहित लूटकर ड्राईवर का अपहरण करके ले गये । शराब की कीमत लगभग 13 लाख है। वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 170/12.05.2014 धारा 365,392 भादस पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मे दर्ज कर अन्वेषण शुरु किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार ओमप्रकाश गौतम वृताधिकारी वृत बाडमेर के नेतृत्व मे कैलाषचन्द्र मीणा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर ,आनन्दसिह नि0पु0 थानाधिकारी सदर ,राजेन्द्र उ0नि0 थानाधिकारी थाना गिड़ा की पुलिस टीम गठित कर अज्ञात माल मुलजिमानो की तलाष शुरु की गई। दौराने तलाष थानाधिकारी गिडा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की काष्मीर गांव की सरहद मे एक गोपनीय स्थान पर पत्थर की खानो मे लूटी गई शराब रखी हुई है जिस पर थानाधिकारी गिड़ा तथा कोतवाली थाना से पुलिस टीम रवाना हुई तथा मौके पर 1708 कैरेट बीयर पुलिस ने जब्त किये आस पास मे तलाषी करने पर शराब के परिवहन करने मे इस्तमाल बिना नम्बरी ट्रेक्टर ट्रोली सहित को भी पुलिस ने जब्त किया ट्रेक्टर की ट्रोली मे 26 कैरेट बीयर भी जब्त की । बाडमेर शहर मे एक संदिग्ध स्काॅर्पियो बिना नम्बरी बी0एन0सी0 चैराहा के पास से जब्त की गई। उक्त स्काॅर्पियो को अपराधीयो द्वारा घटना मे प्रयुक्त किया गया था बाद दोपहर अपहर्त ट्रक ड्राईवर रामनिवास निवासी फतेहपुर जिला अलवर बाडमेर कोतवाली थाना पहुंचा जिसने सम्पूर्ण घटना की जानकारी की रिपोर्ट पेष की। 
मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त जगदीष पुत्र रावताराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी काष्मीर को बाडमेर शहर के बलदेव नगर से एक मकान मे दबिष देकर गिरफ्तार किया गया जिसे बापर्दा रखा गया । प्रकरण मे शेष मुलजिमानो की गिरफ्तारी एंव ट्रक की तलाष हेतु पुलिस टीमे गठित कर तलाष की कार्यवाही सरगर्मी से जारी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top