महानरेगा मे अधिकाधिक लोगांे को नियोजित करने के निर्देेश
 
-श्रमिकांे को मांग के अनुसार रोजगार एवं उनकी जरूरत के मुताबिक कार्य की मांग के लिए आवेदन फार्म-6 उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तीन दिवस के भीतर कम श्रमिकांे के नियोजन के संबंध मंे कार्यक्रम अधिकारियांे को स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

बाड़मेर, 13 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे मौजूदा समय मंे रोजगार की अधिकतम मांग को देखते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से श्रमिकांे की मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारियांे को दिए है। ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमिकांे के मांग के अनुरूप कार्य आवेदन फार्म नंबर 6 लेने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा श्रमिकांे की मांग के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक राजस्व गांव मंे कार्य स्वीकृति सुनिश्चित करने एवं आवश्यकतानुसार वर्ष 2014-15 की कार्य योजना मंे से नये कार्याें के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 12 मई की स्थिति के अनुसार चैहटन की 49, धोरीमन्ना मंे 37, बाड़मेर 28, बायतू 43, बालोतरा 22, शिव मंे 28, सिणधरी 24 एवं सिवाना की 13 ग्राम पंचायतांे मंे श्रमिकांे का नियोजन शून्य है। जबकि वर्तमान मंे श्रमिकांे को रोजगार की अधिकतम मांग रहती है। इतनी कम संख्या मंे श्रमिकांे को नियोजन होने से स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक द्वारा श्रमिकांे से उनकी मांग के अनुरूप फार्म नंबर-6 मंे आवेदन नहीं लिए जा रहे है। दाधीच ने बताया कि इसको गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रम अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि तत्काल प्रभाव से श्रमिकांे की मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करवाए। साथ ही तीन दिवस के भीतर कम श्रमिकांे के नियोजन के संबंध मंे कार्यक्रम अधिकारियांे को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारियांे को बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 31526 प्रगतिरत एवं 11145 अप्रारंभ कार्याें पर प्राथमिकता से श्रमिकांे को मांग के अनुरूप नियोजित कर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले की चैहटन पंचायत समिति मंे प्रगतिरत कार्य 3920 एवं प्रारंभ कार्य 669, धोरीमन्ना पंचायत समिति मंे क्रमशः 4498 एवं 948, बाड़मेर मंे 4566 एवं 3037, बायतू मंे 6819 एवं 2024, बालोतरा मंे 3838 एवं 1922, शिव मंे 2568 एवं 1159, सिणधरी मंे 4531 एवं 1191 तथा सिवाना मंे 786 प्रगतिरत एवं 195 कार्य अप्रारंभ है। दाधीच ने बताया कि श्रमिकांे की मांग के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक राजस्व गांव मंे कार्य स्वीकृति सुनिश्चित करने एवं आवश्यकतानुसार वर्ष 2014-15 की कार्य योजना मंे से नये कार्याें के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वीकृति के लिए प्रस्तावित कार्याें मंे व्यक्तिगत श्रेणी के कार्याें के प्रस्ताव प्राथमिकता से भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top