कार्यक्रम अधिकारी प्रतिदिन करेंगे महात्मा गांधी नरेगा की समीक्षा

वित्तीय वर्ष 2014-15 मंे लेबर बजट के अनुसार श्रमिकांे को ज्यादा से ज्यादा नियोजित करने एवं मई, जून एवं जुलाई मंे श्रम बजट के अनुसार मानव दिवस सृजित करने के निर्देश दिए गए है।
बाड़मेर, 13 मई। 
महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यक्रम अधिकारियांे को प्रतिदिन स्वंय जारी मस्टररोल एवं फील्ड मंे संचालित मस्टररोलांे की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए है। श्रमिकांे को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि विलंबित भुगतान की स्थिति पैदा नहीं हो, अगर ऐसा हुआ तो संबंधित कार्मिक के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्यक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे मौजूदा समय मंे 31526 कार्य प्रगतिरत है। ऐसे मंे कार्यक्रम अधिकारियांे को निर्देशित कराया गया है कि वे प्रगतिरत कार्याें पर प्राथमिकता से श्रमिकांे का नियोजन करने के साथ उनको पूर्ण करवाकर एमआईएस पर पूर्ण दर्शाए। वित्तीय वर्ष 2013-14 मंे जिन ग्राम पंचायतांे मंे द्वारा सामग्री मद मंे 40 प्रतिशत से अधिक व्यय किया गया है, उसका विवरण अलर्ट पर उपलब्ध है। ऐसी ग्राम पंचायतांे के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही कर अवगत कराने को कहा गया है। निर्देशांे के अनुसार एमआईएस पर बकाया भुगतान के संबंध मंे सभी कार्यक्रम अधिकारियांे को प्रतिदिन मोनेटरिंग करने एवं बकाया भुगतान का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है। दाधीच के अनुसार वर्ष 2012-13 तक असमायोजित राशि के विरूद्व समायोजन/वसूली की प्रगति अत्यंत असंतोषजनक है। इसी तरह वर्ष 2013-14 के दौरान व्यय हुई राशि के विरूद्व मात्र 30 प्रतिशत ही समायोजन किया गया है। जबकि प्रमुख शासन सचिव के निर्देशानुसार 2013-14 मंे व्यय का 80 प्रतिशत समायोजन 30 अप्रैल तक हो जाना चाहिए था। कार्यक्रम अधिकारियांे को सात दिवस के भीतर लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए है। ऐसा नहीं करने पर कार्यक्रम अधिकारियांे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करने की चेतावनी दी गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top