लोक जन चेतना संरक्षण अभि‍यान के तहत किया जागरूक 
जोधपुर
जोधपुर मंडल द्वारा रेलवे फाटकों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लि‍ए 15 दि‍नों का लोक जन चेतना संरक्षा अभि‍यान चलाया जा रहा है । इस जन चेतना अभि‍यान में जोधपुर मंडल के परि‍चालन, इंजीनि‍यरिंग, संकेत एवं दूरसंचार, रेलवे सुरक्षा बल, यांत्रि‍क (शक्‍ति‍) व संरक्षा वि‍भाग के सभी अधि‍कारी एंव कर्मचारी भाग ले रहे हैं । ये रेल अधि‍कारी एवं कर्मचारी जोधपुर मंडल के सभी मानव सहि‍त व मानव रहि‍त रेल फाटकों का सघन नि‍रीक्षण कर रहे हैं तथा सड़क उपभोक्‍ताओं को रेल फाटकों को सुरक्षि‍त पार करने के लि‍ए जागरूक कर रहे हैं । इस अभि‍यान में रेल कर्मि‍यों द्वारा एंव कर्मचारि‍यों नेरेल फाटकों, रेलवे स्‍टेशनों तथा फाटक के आस पास के क्षेत्रों में जाकर, पेपर व पम्‍फलेट बॉटकर जागरूक कि‍या जा रहा है । 
रेलवे कलाकारों द्वारा रामदेवरा तथा मारवाड बागरा अदि‍ जगहों पर सुरक्षि‍त रूप से रेल फाटक पार करने संबंधी संदेश देने वाला नुक्‍कड नाटक की प्रस्‍तुती की गई । जोधपुर रेल मंडल द्वारा प्रथम बार वि‍भि‍न्‍न वाहनो पर बीना चौकीदार वाले फाटक के इंजन वाले साइन बोर्डो को देखकर सचेत हो जाने वाले स्‍टि‍कर बनाए गए है । इन स्‍टि‍कर्स के जरि‍ए सचेत होने का संदेश देते हुए यह आग्रह कि‍या गया है कि‍ इंजन वाले साईन बोर्ड देखने पर सावधान हो जाए व आगे आने वाले स्‍टॉप बोर्ड पर अवश्‍य रूकें तथा रेल गाडी नि‍कल जाने के पश्‍चात् ही रेल फाटक पार करें । 
इस अभि‍यान के तहत सड़क उपयोग कर्त्‍ताओं को सचेत करने के लि‍ए मोबाईल पर एस एम एस भी भेजे जा रहे हैं तथा अब तक के अभि‍यान में लगभग 10 हजार व्‍यक्‍ति‍यों को एस एम एस, करीब 60 व्‍यक्‍ति‍यों को पम्‍फलेट वि‍तरि‍त कि‍ए गए हैं तथा मंडल के अधि‍कारि‍यों व कर्मचारि‍यों द्वारा 800 से अधि‍क स्‍थानों पर वि‍शेष नि‍रीक्षण कि‍या गया । यह अभि‍यान 10.05.2014 तक जारी रहेगा

 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top