आनंदी बेन पटेल हो सकती हैं गुजरात की नई मुख्यमंत्री
अहमदाबाद।
anandiben patel may be new cm of gujarat देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र की ओर रूख कर चुके हैं। आने वाले कुछ दिनों में ही वे प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ले लेंगे। इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री पद से मोदी के इस्तीफा देने के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? इस पर गंभीर बहस छिड़ी हुई है।
लोकसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद से मोदी का उत्तराधिकारी तेजी से तलाशा जा रहा है। अटकलें पहले से थीं कि मोदी अगर देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो उनकी गुड लिस्ट में सबसे ऊपर आने वाली गुजरात की राजस्व मंत्री आनंदी बेन पटेल गुजरात की नई मुख्यमंत्री हो सकती हैं।
गुजरात के नए मुख्यमंत्री पद के लिए चार-पांच बड़े नाम की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन, अनंदी बेन पटेल का नाम हमेशा शीर्ष पर ही रहा। सूत्रों के मुताबिक संसदीय बोर्ड ने भी आनंदी बेन पटेल के नाम पर मुहर लगा दी है।
आपको बता दें कि आनंदी बेन पटेल हमेशा से नरेंद्र मोदी की गुड लिस्ट में रही हैं। उन्होंने गुजरात में विकास से जुड़े कई बड़े और काबिले तारीफ काम किए हैं।
इस स्थिति में पूरी उम्मीद है कि गुजरात की नई सीएम आनंदी बेन पटेल ही होंगी। मौजूदा गुजरात सरकार में आनंदी बेन पटेल राजस्व मंत्री हैं। 
सूत्रों की माने तो संसदीय बोर्ड की बैठक में आनंदी बेन पटेल के नाम पर मुहर लग चुकी है। अब मोदी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आनंदी बेन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा। बस औपचारिकता ही बाकी है।
21 मई को नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं। 21 मई को ही अनंदी बेन को गुजरात का नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top