रुपए में मजबूती, सोना-चांदी लुढ़के

नई दिल्ली।
clip स्टॉकिस्टों की बिकवाली के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव गिरकर 30,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से भी नीचे चले गए। अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया मजबूत होने से बाजार धारणा प्रभावित हुई।
बाजार सूत्रों के अनुसार स्टॉकिस्टों की बिकवाली के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई।
उन्होंने बताया कि डॉलर की तुलना में रुपए की मजबूती से आयात सस्ता हो गया। इसके अलावा निवेशकों ने सर्राफा बाजार से धन निकालकर पूंजी बाजार में निवेश किया। इसका असर भी बाजार धारणा पर पड़ा।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव नरम रुख के साथ खुले और स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते यह गिरकर 800 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29,540 रुपए और 29 ,340 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव भी 200 रुपए टूटकर 24,900 रुपए प्रति 8 ग्राम बंद हुए।
खरीदारी और बिकवाली के बीच चांदी तैयार और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 300 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 41,400 रुपए और 41,200 रुपए किलो बंद हुए।
उतार-चढ़ावभरे कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव चांदी सिक्का के भाव बिना किसी लाभ-हानि के सप्ताहांत में पूर्वस्तर 79,000-80,000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top