भारत में जन्में बच्चे के साथ पाकिस्तानी मां स्वदेश रवाना
बाड़मेर: 
जैसलमेर में जन्में अपने बच्चे के साथ स्वदेश लौटने के लिए पाकिस्तान उच्चायोग से हाल ही में मंजूरी पाने वाली पाकिस्तानी महिला कराची के लिए थार एक्सप्रेस पकड़ने के वास्ते आज जोधपुर के लिए रवाना हो गई. 
गौरतलब है कि माई फातिमा को शुरू में अपने बेटे के साथ पाकिस्तान जाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया गया था क्योंकि बच्चे का नाम माता पिता के पासपोर्ट में नहीं था. 
लेकिन उसने और उसके पति मीर मोहम्मद ने हाल ही में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों से मुलाकात की और उसके लिए वीजा हासिल कर लिया. फातिमा के नाना रसूल खान ने बताया कि फातिमा अपने बेटे और रिश्तेदारों के साथ बारमेड़ के बामनपीर से जोधपुर के लिए रवाना हो गई जहां वे लोग थार एक्सप्रेस पकड़ने वाले हैं.
फातिमा उस वक्त गर्भवती थी जब वह अपने पिता के निधन के बाद अपनी मां से मिलने के लिए 22 फरवरी को जैसलमेर पहुंची थी. उसने यहां एक निजी अस्पताल में 14 अप्रैल को एक शिशु को जन्म दिया था.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top