आखातीज पर कन्या विवाह सहयोग पुनित कार्य
बाड़मेर  
आखातीज पर्व वैषाख महिने के शुक्ल पक्ष की तृतीया पर समाजसेवी भैरूसिंह फुलवारिया पार्षद मंजुदेवी फुलवारिया के नेतृत्व में गरीब परिवार की दो कन्याओं के विवाह के शुभ अवसर पर 5100/- रूपये नकद राषि व उपहार स्वरूप घरेलू सामान बर्तन, फल, मिठाई सहित आवष्यक जरूरतमद सामग्री भेंट की गई। फुलवारिया ने बताया कि अक्षय तृतीया वाले दिन दिया गया दान अक्षय पुण्य के रूप में संचित होता है। इसी पुण्य सोच के साथ अनुसूचित जाति बीपीएल परिवार जो शादी विवाह कार्यक्रमों में ढोल-वादक के माध्यम से अपने परिवार की आजीविका चलाते है इसी क्रम में ढोल-वादक के माध्यम से अपने परिवार की आजीविका चलाते है इसी क्रम में भंवरलाल पुत्र तेजाराम सोलंकी निवासी जटियों का नया वास, बाड़मेर की दो बालिग पुत्रियां भगवती एवं रेखा का विवाह आज आखातीज को सम्पन्न होना है। जानकारी व निमंत्रण पर विवाह स्थल आवास पर पहुॅचकर पार्षद मंजुदेवी फुलवारिया के कर कमलों से गरीब परिवार की कन्याअसें के विवाह पूर्व सहायता प्रदान की। इनके समाज मे पूर्व में जागृति के अभाव में बाल-विवाह का ज्यादा चलन था। परन्तु वर्तमान में इस रूढी परम्परा में काफी बदलाव आया है। इसका परिणाम है कि इस गरीब परिवार की दोनो बालिग कन्याओं का विवाह सम्पन्न होने जा रहा है। इसके लिए यह परिवार साधुवाद के पात्र है। इस चयनित परिवार को समाज कल्याण विभाग से कन्याओं के विवाह पर मिलने वाली अनुदान राषि व श्रम विभाग में पंजीयन मजदूर की पुत्रियों के विवाह पर मिलने वाली सहयोग राषि को दिलवाने के लिए पूरा प्रयास व सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर बाबुलाल मोसलपुरीया, सागराराम सोलंकी, नेनाराम सोलकी, खंगारमल वादी, विजेन्द्र फुलवारिया, गौरव फुलवारिया, केलीदेवी जैलिया शारदा देवी सहित कई उपस्थित रहें। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top