टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत फिर अव्वल टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत फिर अव्वल
भारत ने आज एक पायदान के फायदे से आईसीसी के वार्षिक अपडेट की घोषणा के बाद ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर एक रैंकिंग दोबारा हासिल कर ली। भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 2014 चैम्पियन में श्रीलंका को पीछे छोड़ा।
पिछले 12 महीनों में भारत ने सिर्फ एक ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ हाल में बांग्लादेश में आईसीसी विश्व टी20 फाइनल गंवाया है जबकि श्रीलंका को चार टी20 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा।
2013-2014 के परिणामों के शत प्रतिशत अंक जुड़े जबकि 2011-2012 और 2012-2013 के प्रदर्शन के अंक को 50 प्रतिशत कर दिया गया। इसलिये श्रीलंका को पिछले दो साल के प्रदर्शन का कम फायदा मिला।
तालिका में एक अन्य बड़ा फेरबदल हुआ। वेस्टइंडीज की टीम दो पायदान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गयी। इससे आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को एक-एक स्थान का फायदा हुआ जिससे दोनों टीमें क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर पहुंच गयी हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top