Mid day meals in Primary Schools rajasthanसरकारी स्कूलों में बनेंगे मिड डे मील रसोईघर
जयपुर। 
 आपने प्रदेश के स्कूलों में बच्चों के लिए खुले में मिड डे मिल को भोजन बनते देखा होगा।लेकिन आगे से आपको ऎसा देखने को नहीं मिलेगा। खुले में खाना बनाने से कई बार खाने में छिपकली या फिर कुछ और गिर जाता है। इसकी कीमत नौनिहालों को चुकानी पड़ती है।
इसी को देखते हुए पंचायती राज आयुक्त राजेश यादव ने सभी जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी राजकीय विद्यालयों में मिड-डे-मील रसोईघर का निर्माण तुरंत करवाएं
यादव ने बताया कि प्रत्येक रसाईघर के लिए 60 हजार रूपए आवंटित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त राशि की व्यवस्था जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्राम पंचायत अथवा अन्य पंचायतीराज संस्थाओं के अनटाइड फण्ड या सीएफएसी अथवा एसएफसी से मिले अनुदान से आवंटित करवाकर रसाईघर जल्द निर्मित करवाए जाएं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top