स्वाथ्य जागरूकता ही प्रथम उपचार
बाड़मेर
किसी समस्या की जानकारी ही समस्या का समाधान होता हे, उसी प्रकार स्वास्थ की जानकारी ही स्वास्थ संबधित समस्याओं का समाधान हो सकता हे, उपरोक्त संदर्भ को ध्यान में रखते केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया, केयर इंडिया एवं स्वास्थ विभाग, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम कोसरिया में स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ संबधित विभिन्न पहलु जेसे स्वाइन् फ्लू, मलेरिया, खानपान में आयोडीन के महत्व, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, टीकाकरण एवं स्वच्छता पर जागरूकता के विभिन्न माध्यम जेसे की- नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, लोक गीत एवं नृत्य के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी! 
कार्यक्रम में कोसरिया के सरपंच पन्नाराम चौधरी ने ग्रामीणों को सम्भोधित करते हुये कहा की इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होना चाहिए जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणों को जागरूक किया जा सके, जिससे एक स्वास्थ एवं खुशहाल समाज का निर्माण हो सके, इसी क्रम में केयर्न इंडिया के अधिकारी सुन्दर राज नायडू ने बताया की केयर्न इंडिया सहयोगी संस्थओं के माध्यम से इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का अयोजन समय-समय पर करते रहती हे जिससे की स्वास्थ संबधित मुलभुत जानकारी सीधे तोर पर आम लोगो तक पहुच सकेI! हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री प्रतोश परिहार ने बताया की केयर्न इंडिया के सहयोग से हेल्पेज इंडिया द्वारा सचल स्वास्थ वाहन के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ की सुविधाये, बायतु क्षेत्र के २० गावों में उपलब्ध करायी जा रही हे, जिससे काफी लोग लगातार स्वास्थ लाभ ले रहे हे!
आयोजित कार्यक्रम में हेल्पेज इंडिया के बिजेन्द्र चौबे, पवन पाटीदार, स्माइल फाउंडेशन के मूलचंद खिची, सीताराम नैण, धारा संस्थान के प्रियदर्शी सिन्हा केयर इंडिया के विजय कुमार, विद्यालय के प्रधान अध्यापक आशु सिंह, आंगनवाडी कार्यकर्ता पन्नीदेवी, सहायिका वर्जुदेवी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे! 
कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ जागरूकता संबधित प्रश्न्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमे, बच्चे, महिलाओ एवं पुरुषो ने बढचड के भाग लिया एवं उनके प्रोत्साहन हेतु अथितियो द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये! 





0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top